‘घमंड टूटा…’ टीम इंडिया की हार पर शशि थरूर भड़के, पाकिस्तान की शिकस्त से … – भारत संपर्क

0
‘घमंड टूटा…’ टीम इंडिया की हार पर शशि थरूर भड़के, पाकिस्तान की शिकस्त से … – भारत संपर्क

टीम इंडिया की हार पर शशि थरूर ने BCCI को निशाने पर लिया.Image Credit source: PTI
जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की हार ने हर किसी को चौंका दिया. युवा खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में 13 रन से हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया की हार इसलिए ज्यादा हैरान करने वाली थी क्योंकि विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी बैटिंग लाइन-अप सिर्फ 116 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी. टीम इंडिया की इस हार पर जहां कुछ लोगों ने ट्रोल किया तो सोशल मीडिया पर कुछ ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी क्योंकि टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं थे. लेकिन केरल से कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर ने तो इस हार की तुलना पाकिस्तान की वर्ल्ड कप वाली हार से कर दी.
थरूर ने बीसीसीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि चीजों को हल्के में लेने के कारण ही ये हार मिली है. थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि जहां टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीत पर मुंबई में हुए जबरदस्त जश्न की गूंज अभी थमी भी नहीं थी, उस बीच ही टीम इंडिया को जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीम ने हरा दिया. थरूर ने कहा कि चीजों को हल्के में लेने वाली बीसीसीआई इसी लायक है.
‘पाकिस्तान की हार जैसी टीम इंडिया की शिकस्त’
इतना ही नहीं थरूर ने तो टीम इंडिया की हार को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार जैसा ही बताया. थरूर ने जिम्बाब्वे को शाबाशी देते हुए आगे लिखा कि चाहे 4 जून हो या 6 जुलाई, घमंड हमेशा गिरकर नीचे आया है. असल में 4 जून को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को नई नवेली टीम अमेरिका के हाथों सुपर-ओवर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. तब पाकिस्तानी टीम पर अमेरिका को हल्के में लेने के आरोप लगे थे.

So even while the echoes of the wild celebrations at Mumbai for Indias #T20WorldCup win have not died down, we have been beaten by minnows Zimbabwe today in Harare. Its just what @BCCI deserved for taking things for granted. Whether on June 4 or on July 6, arrogance has been
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 6, 2024

फेल हुए युवा सितारे
भारत-जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की सीरीज का ये पहला मैच छोटे स्कोर वाला रहा. हरारे में टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग की और जिम्बाब्वे को सिर्फ 115 रनों पर रोक दिया. आईपीएल 2024 में तहलका मचाने वाले कई युवा बल्लेबाजों से भरी इस टीम के सामने ये लक्ष्य ज्यादा बड़ा नजर नहीं आ रहा था लेकिन भारतीय बल्लेबाजी तो ताश के पत्तों की तरह ढह गई और सिर्फ 102 रन पर पूरी टीम निपट गई. सीरीज का अगला मैच रविवार 7 जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा और यहां शुभमन गिल की टीम बराबरी के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: समंदर किनारे स्टंट करना रईसजादों को पड़ा भारी, ऐसी धंसी मर्सिडीज कि निकल…| मुख्यमंत्री, महासमुंद की नवलीन कौर ने तीरंदाजी में नेशनल…- भारत संपर्क| *उपलब्धि का सम्मान:-स्वच्छता में छलांग,भारत देश में 64 वीं रेटिंग पर नगर…- भारत संपर्क| इधर ‘सैयारा’ ने छापे 100 करोड़, उधर Kartik Aaryan की बड़ी फिल्म अटक गई?… – भारत संपर्क| Telangana TS TET Result 2025 Declared: तेलंगाना टीईटी 2025 रिजल्ट घोषित, यहां…