Car Laptop Charger: सफर में कार में करें लैपटॉप चार्ज, नहीं छूटेगा कोई जरूरी काम… – भारत संपर्क

0
Car Laptop Charger: सफर में कार में करें लैपटॉप चार्ज, नहीं छूटेगा कोई जरूरी काम… – भारत संपर्क
Car Laptop Charger:  सफर में कार में करें लैपटॉप चार्ज, नहीं छूटेगा कोई जरूरी काम

Car Laptop Charger Online

कई बार ऐसा होता है कि आप ट्रिप पर जाना जाते हैं और लेकिन ऑफिस का काम सिर्फ इसलिए अटक जाता है कि सफर में लैपटॉप साथ नहीं देगा. लैपटॉप को बिना चार्ज किए कैसे काम करेंगे? लेकिन अब आपको इतना सोचने परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप कार में अपना लैपटॉप घंटों चार्ज कर सकते हैं. इससे आपकी कार की परफॉर्मेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और आपका काम भी पूरा हो जाएगा. इन प्लग में आप लैपटॉप के साथ स्मार्टफोन आदि भी चार्ज कर सकते हैं. इसमें एक टाइम पर 2 से ज्यादा डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है.

Ceptics 200W Car Laptop Charger

ये पावर इन्वर्टर स्मार्ट डिजीटल डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें स्मार्ट वोल्टेज दी गई है. इसमें आप अपना लैपटॉप और मोबाइल चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप आपको 4 यूएसबी स्लॉट मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप आराम से कर सकते हैं. इस चार्जिंग प्लग को आप ऑनलाइन किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आप अमेजन से इसकी कितने रुपये में खरीद सकते हैं. अमेजन पर ये आपको डिस्काउंट के साथ केवल 1,797 रुपये में मिल रहा है.

Sounce Car Charging Adapter

ये 300W चार्जिंग एडेप्टर में आप 4 डिवाइस को प्लगिन कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपको यूएसबी पोर्ट भी मिलते हैं. वैसे इसकी ओरिजनल कीमत 3,499 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 49 प्रतिशत डिस्कउंट के साथ केवल 1,799 रुपये में
खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

DEETTO 150W Car Laptop Charge

इस लैपटॉप चार्जिंग अडेप्टर आपको ऑनलाइन काफी सस्ता मिल रहा है. इसे आप 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,804 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता है जो लगभग सभी पसंदीदा कलर है. इसका कॉम्पैक्ट साइज आपकी कार में ज्यादा जगह भी लेगा. इन चार्ज के अलावा भी कई ऑप्शन हैं और आप इन्हें किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टूडेंट की मोटरसाइकिल चोरी कर भर रहा था फर्राटे, पुलिस ने…- भारत संपर्क| ONGC Apprentice Recruitment 2024: ओएनजीसी में अप्रेंटिस के 2 हजार से भी अधिक…| नारी सशक्तिकरण के लिए सरकार वचनबद्ध… CM मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खाते… – भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने दृढ़ संकल्पित है हमारी…- भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया, राकेश अग्रवाल और प्रकाश निगानिया को मिला अग्रविभूति… – भारत संपर्क न्यूज़ …