IND vs ZIM Live Score, 2nd T20I: जिम्बाब्वे के पास इतिहास रचने का मौका, क्य… – भारत संपर्क

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. हरारे में एक दिन पहले ही दोनों टीमें टकराई थीं, जिसमें जिम्बाब्वे ने हर किसी को चौंकाते हुए नई-नई टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया को 13 रन से हरा दिया था. इस तरह सिकंदर रजा की कप्तानी वाली मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. वहीं पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल इस मैच में बराबरी के इरादे से उतरेंगे. पिछले मैच में टीम इंडिया 116 रन का मामूली लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी थी. नजरें अभिषेक शर्मा, रियान पराग और रिंकू सिंह पर रहेंगी, जो पहले मैच में बुरी तरह फेल हो गई थी.