विधायक अमर  अग्रवाल ने  एक पेड़ मां के नाम के तहत प्राकृतिक…- भारत संपर्क

0
विधायक अमर  अग्रवाल ने  एक पेड़ मां के नाम के तहत प्राकृतिक…- भारत संपर्क

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ- बिलासपुर द्वारा आज 7 जुलाई 2024 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम पंडित देवकीनंदन कन्या उच्च.माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में आयोजित रहा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर ने “एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया ” राज्य मुख्य आयुक्त डॉ .सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया जिसमें बिलासपुर जिले में भी कार्यक्रम रखा गया था

जिसमें बिल्हा बीइओ श्रीमती सुनीता ध्रुव ने वृक्षों के संरक्षण हेतु निर्देश दिए ,राज्य संगठन आयुक्त स्काउट श्री सी.एल चंद्राकर ,प्रचार्य -सचिन शर्मा,जिला सचिव-श्री विजय यादव ,सहा.जिला संगठन आयुक्त महेन्द्र बाबू टण्डन, ने स्काउट गाइड के साथ वृक्षारोपण किया कार्यक्रम की संचालन डॉ प्रदीप कुमार ने किया , जिले के 150 स्काउट-गाइड के द्वारा 350 पौधों का रोपण किया गया जिसमें अलग-अलग विद्यालयों को भी वितरित किया गया
जिसमें स्काउटर नवीन यादव, शशांक विश्वकर्मा ,निखिल सिंह ,सूर्यकांत खूंटे, शिव साहू,शिवा यादव,गाइडर-श्रद्धा साहू,रागिनी चौधरी, कल्पना सिंह, रोवर- नितेश चन्द्राकर,निहाल सोनवानी, चन्द्रशेखर पंकज, देवेंद्र देवांगन ,यशवंत, तुषार योगेश, राजेंद्र पटेल ,दक्ष गुप्ता ,रेंजर-निशा साहू,स्नेहा ध्वनि हुमने ,प्रियंका यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shilajit For Health: क्या बुजुर्ग भी शिलाजीत खा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की क्या…| सेकेंड हैंड फोन चोरी का है या नहीं, ऐसे करें चुटकियों में पता – भारत संपर्क| छेड़ोगे तो छोड़ूंगा नहीं…बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले दी टीम इं… – भारत संपर्क| *big breaking jashpur:- ग्राहक सेवा केंद्र में हुए लूट व गोली कांड का…- भारत संपर्क| सीएम योगी ने मिलने की इच्छा जताई थी तो मैं चला गया… मुख्यमंत्री से मुलाका… – भारत संपर्क