‘ये तो गुलामी है’, मॉल में पुतले की जगह लड़की को किया खड़ा, VIDEO ने इंटरनेट पर मचाया…

0
‘ये तो गुलामी है’, मॉल में पुतले की जगह लड़की को किया खड़ा, VIDEO ने इंटरनेट पर मचाया…
'ये तो गुलामी है', मॉल में पुतले की जगह लड़की को किया खड़ा, VIDEO ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

मॉल में महिला को पुतले की तरह किया खड़ाImage Credit source: Instagram/@_angelina.a__

एक मॉल का वीडियो वायरल हुआ है, जिसने इंटरनेट पर मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के नैतिक और मानवीय पहलुओं को लेकर बड़ी बहस छेड़ दी है. वायरल क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की को कपड़ों के स्टोर में पुतले की तरह खड़ा कर दिया गया है. इसे दुबई का बताया जा रहा है. कुछ ही सेकंड के इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं और इसे अमानवीय बता रहे हैं. लोग सवाल कर रहे हैं कि ये मार्केटिंग स्ट्रैटजी है या आधुनिक दुनिया की गुलामी?

ये वीडियो दुबई फेस्टिवल सिटी मॉल का है, जिसे खुद मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @_angelina.a__ पर शेयर किया है. इसमें एंजेलीना नाम की मॉडल को Manto Bride के स्टोर में पुतले की तरह खड़े देखा जा सकता है. इस दौरान मॉडल अलग-अलग पोज देकर लोगों का ध्यान खींचने की भी कोशिश करती हुई दिखती है. एंजेलीना ने वीडियो शेयर कर लिखा है, दुबई में मार्केटिंग.

खबर लिखे जाने तक वीडियो पर 29 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है. हालांकि, कुछ ही सेकंड के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मार्केटिंग स्ट्रैटेजी को लेकर नई बहस भी छेड़ दी है. कुछ को यह आइडिया बड़ा धांसू लगा है, तो कई यूजर्स ने इसे घटिया मानसिकता करार दी है. लोगों का कहना है कि इसे ही आधुनिक दुनिया की गुलामी कहते हैं. यह अमानवीय है.

यहां देखें, दुबई के मॉल का वो वीडियो, जिस पर छिड़ी है बहस

एक यूजर ने कमेंट किया है, पैसों के चक्कर में मॉडल भले कुछ न कहे, लेकिन यह अमानवीय है. उसने पैरों में कितना दर्द सहा होगा, ये वही बता सकती है. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, खुद को शर्मिंदा करने के लिए आधुनिक दुनिया के लोग नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ये कोई नाइट क्लब नहीं, जहां इस तरह की मार्केटिंग स्ट्रैटेजी अपनाई जाए. मॉल में परिवार वाले और बच्चे भी आते हैं. उन पर क्या असर पड़ेगा. कम से कम ढंग के कपड़े तो पहनाते.

इस विवादास्पद मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के बारे में आपकी क्या राय है? क्या आप इसे एक प्रभावी और नवीन तरीका मानते हैं, या इसे अनैतिक और अमानवीय मानते हैं, हमें फेसबुक पेज पर कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हमारी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …