नीरज चोपड़ा को मिल सकते हैं 41 लाख रुपये, बस Paris Olympics में करना होगा य… – भारत संपर्क

0
नीरज चोपड़ा को मिल सकते हैं 41 लाख रुपये, बस Paris Olympics में करना होगा य… – भारत संपर्क

भारत की गोल्डन उम्मीद नीरज चोपड़ा (Photo: Instagram)
पेरिस ओलिंपिक की उलटी गिनती शुरू है. टोक्यो में मिली कामयाबी को देखने के बाद इस बार उम्मीदें और आशाएं भी कहीं ज्यादा है. भारतीय खिलाड़ी उन उम्मीदों पर कितना खरा उतरेंगे ये तो 26 जुलाई से खेलों के महाकुंभ के आरंभ के साथ ही दिखना शुरू हो जाएगा. नीरज चोपड़ा या ट्रैक एंड फील्ड से जुड़े दूसरे एथलीट्स के लिए पेरिस ओलिंपिक और भी खास होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि पेरिस में उनके पास टोक्यो की तरह सिर्फ गोल्ड मेडल का ही नहीं बल्कि उसके साथ 41 लाख रुपये जीतने का भी मौका होगा.
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने ओलिंपिक खेलों में 128 साल से चली आ रही प्रथा का अंत करते हुए इस बार ट्रैक एंड फील्ड इवेंट से जुड़े तमाम उन एथलीट्स के लिए प्राइज मनी की घोषणा की है, जो गोल्ड मेडल जीतेंगे. ओलिंपिक्स में इस रिवाज को शुरू करने वाला वर्ल्ड एथलेटिक्स, पहला इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन होगा. वर्ल्ड एथलेटिक्स के मुताबिक पेरिस ओलिंपिक में प्राइज मनी सिर्फ गोल्ड मेडलिस्ट के लिए होगा लेकिन 2028 के लांस एंजिलिस ओलिंपिक्स में इनामी राशि सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को भी दी जाएगी.
नीरज चोपड़ा को मिल सकते हैं 41 लाख रुपये
वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन के इस बड़े फैसले के बाद नीरज चोपड़ा समेत दुनिया भर के एथलीटों की बांछें खिल गई हैं. उनमें और बेहतर करने का एक नया जुनून सा जाग उठा है. भारतीय एथलेटिक्स के सुपरस्टार नीरज चोपड़ा अब अगर टोक्यो की अपनी कामयाबी को पेरिस के ट्रैक पर दोहराते हैं तो इस बार ना सिर्फ वो एक और ओलिंपिक गोल्ड के साथ इतिहास रचते हुए भारत लौटेंगे बल्कि प्राइज मनी के तौर पर उनकी जेब में 50000 डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 41.75 लाख भी होंगे.
ये भी पढ़ें

48 इवेंट के लिए 20.3 करोड़ रुपये, वर्ल्ड एथलेटिक्स का फैसला
पेरिस ओलिंपिक में ट्रैक एंड फील्ड के 48 इवेंट होने हैं, जिसके लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन की ओर से 2.4 मिलियन डॉलर यानी 20.3 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसी रकम में से सभी गोल्ड मेडलिस्ट को 41.75 लाख मिलेंगे. वहीं गोल्ड मेडल जीतने वाली रिले टीम के खिलाड़ियों के बीच 41.75 लाख रुपये की रकम बराबर-बराबर बंटेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क| ‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क| DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…