‘किल’ के बाद अब सिनेमाघरों में दस्तक देगी एक और खून खराबे वाली फिल्म, इस दिन… – भारत संपर्क

0
‘किल’ के बाद अब सिनेमाघरों में दस्तक देगी एक और खून खराबे वाली फिल्म, इस दिन… – भारत संपर्क
'किल' के बाद अब सिनेमाघरों में दस्तक देगी एक और खून-खराबे वाली फिल्म, इस दिन रिलीज होगी पिक्चर

‘रायन’ को मिला ‘A’ सर्टिफिकेटImage Credit source: सोशल मीडिया

करण जौहर की ‘किल’ 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी के साथ राघव जुयाल, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और तान्या मानिकतला जैसे सितारे अहम रोल्स में हैं. अब ‘किल’ के बाद एक और एक्शन से भरपूर फिल्म सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है. पिक्चर का नाम ‘रायन’ है. इस फिल्म को धनुष ने डायरेक्ट किया है. बतौर डायरेक्टर ये धनुष की दूसरी फिल्म है.

ये फिल्म 13 जून को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट 26 जुलाई रखी गई है. अनाउंसमेंट के बाद से ही इस फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा थी. हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है.

ये भी पढ़ें

फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है

फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि फिल्म ने सेंसरशिप की फॉर्मेलिटी पूरी कर ली हैं. इस पिक्चर को सेंसर बोर्ड ने ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक गैंगस्टर फिल्म होने वाली है. इसकी कहानी एक मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है. इस मूवी के गाने को एआर रहमान ने कंपोज किया है. जबकि ओम प्रकाश और प्रसन्ना जीके कैमरा और एडिटिंग संभाल रहे हैं.

‘रायन’ से पहले धनुष ने ‘पा पांडी’ का निर्देशन किया था. ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें कालिदास जयराम, सुदीप किशन, एसजे सूर्या, सेल्वाराघवन, अपर्णा बालमुरली, दुशारा विजयन, वरलक्ष्मी सरथकुमार का नाम शामिल है. बतौर एक्टर धनुष साउथ फिल्म ‘कुबेर’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ जैसे सितारे दिखाई देने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क| Viral Video: गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया? 220 रुपये की 6 ‘अतरंगी पानीपुरी’ देख…| रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क| *कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क