भ्रष्टाचार के कारण शहर में दम तोड़ती सड़क, विपक्षी पार्षदों…- भारत संपर्क

0

भ्रष्टाचार के कारण शहर में दम तोड़ती सड़क, विपक्षी पार्षदों और कोसाबाडी भाजपा मंडल ने महापौर का विरोध किया

कोरबा। जिले के नगर पालिक निगम कोरबा में भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पार्षद दल द्वारा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में बजरी की नीलामी की गई है। सड़क से निकलती बजरी से लोगो की जान आफत में है। वही बजरी से बाइक चालक सड़को पर गिरते थे, दो दिन की बारिश में सड़क धूल गई थी, जिसे लेकर आज सैकडों की संख्या में भाजपाइयों ने महापौर का विरोध किया। वही वरिष्ठ भाजपा नेता, निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बताया कि सड़क निर्माण में जले हुए तेल का उपयोग किया गया है। जिससे डामर का नाम दिया गया। वही इस वजह से सड़क उखड़ रहे है, सड़क की उखड़ती बजरी की नीलामी से मिलने वाली राशि को महापौर को दी जाएगी। जिससे उनकी कमीशन की भूख शांत हो सके। साढ़े चार साल के कार्यकाल में महापौर केवल रबर स्टाम्प और कठपुतली बन कर रह गए हैं। वही इस दौरान नगर पालिका बांकीमोंगरा की उपाध्यक्ष कमला बरेठ, पार्षद अजय गोड, नारायण दास महंत, बुधवार साय यादव, चंद्रलोक सिंह, अनिता सुकुन्दी यादव, धनश्री अजय साहू, कविता नारायण, भानुमति जायसवाल, अब्दुल रहमान, प्रेम प्रकाश पांडेय, धनसाय साहू, पदमा साहू, आरती विकास अग्रवाल, ममता बालीराम साहू, पुराइन कंवर, नर्मदा लहरे, रूप सिंह, दिनेश वैष्णव, मंजू सिंह, सुमन सोनी, प्रकाश अग्रवाल, अनिल वस्त्रकार, ज्योति वर्मा, बद्री अग्रवाल, अनिल मिश्रा, गौरव मिश्रा, अर्चना रुनिझा, संजीव शर्मा, राम त्रिपाठी, शिव चंदेल, मोंटी पटेल, स्वाति कश्यप, पुष्पकला साहू, सनी सिंह, अमर चौहान, सूर्यदीप कुर्रे, रिशु श्रीवास्तव, माखन बरेठ सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Railway Jobs 2024: रेलवे ने जारी किए जेई, ALP, RPF SI परीक्षाओं के डेट, यहां…| चक्रधरनगर चौक में 37 वें दुर्गोत्सव का शुभारंभ, 15 साल बाद आए शुभ मुहूर्त में मां… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Anupamaa: 15 साल के लीप के बाद अनुपमा में होगी इन स्टार्स की एंट्री, अनुज… – भारत संपर्क| Salman Agha Century: सलमान आगा ने 8वें नंबर पर उतरकर लगाया इंग्लैंड के खिला… – भारत संपर्क| महाअष्टमी की दुर्गा पूजा में लगेंगी पूनम का चांद, रश्मिका मंदाना जैसे पहनें…