MBBS के बाद अब IIT से करें बीटेक की हिंदी में पढ़ाई, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन |…

0
MBBS के बाद अब IIT से करें बीटेक की हिंदी में पढ़ाई, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन |…
MBBS के बाद अब IIT से करें बीटेक की हिंदी में पढ़ाई, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

अब बीटेक की हिंदी में भी पढ़ाई होगी. Image Credit source: getty images

एमबीबीएस के बाद अब बीटेक की भी पढ़ाई स्टूडेंट्स हिंदी में कर सकेंगे. छात्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर से हिंदी में बीटेक की पढ़ाई कर सकेंगे. शिक्षा मंत्रालय ने आज, 9 जुलाई को बताया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. संस्थान में इसे इस शैक्षणिक सेशन के लागू किया जाएगा और पढ़ाई अंग्रेजी से साथ हिंदी भाषा में भी होगी. आइए जानते हैं कि एडमिशन कैसे मिलेगा.

एडमिशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस 2024 (JEE Advanced 2024) स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इस शैक्षणिक वर्ष से कक्षाएं शुरू होंगी. सेशन शुरू होने से पहले आईआईआटी जोधपुर में भाषा वरीयता के आधार पर दो सेक्शन होंगे और शिक्षा में निरंतरता और कठोरता बनाए रखने के लिए एक ही टीचर दोनों सेक्शन को पढ़ाएंगे.

स्टूडेंट बदल सकते हैं मीडियम

एक बयान में संस्थान ने कहा कि छात्रों के पास सेक्शन के बीच में स्विच करने का विकल्प भी होगा. छात्रों को एक ही मूल्यांकन का सामना करना पड़ेगा. यह सुनिश्चित करते हुए कि शिक्षण-अधिगम प्रक्रियाओं में समान कठोरता IIT जोधपुर द्वारा बनाए रखी जाएगी. स्टूडेंट्स अपनी रुची के अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं.

आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप इस पहल के महत्व पर जोर दिया. अग्रवाल ने कहा कि हिंदी और अंग्रेजी दोनों में प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम पढ़ाने से छात्रों की समझ और पाठ्यक्रम सामग्री के साथ बातचीत बढ़ेगी, जिससे आईआईटी जोधपुर के शैक्षणिक वातावरण में सहज अनुकूलन की सुविधा होगी.

11 क्षेत्रीय भाषा में बीटेक पाठ्यक्रम को मंजूरी

प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि गैर-अंग्रेजी भाषी पृष्ठभूमि से आने वाले कई छात्रों के सामने आने वाली भाषा संबंधी बाधा पर प्रकाश डाला और दोनों भाषा वर्गों के लिए शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में समान कठोरता सुनिश्चित करने के लिए इस द्विभाषी दृष्टिकोण का प्रस्ताव रखा. 2021 में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने भारत में 11 क्षेत्रीय-भाषा बीटेक पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी थी.

कहां होती है MBBS की हिंदी में पढ़ाई?

इस सेशन से बिहार के सरकारी मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई अंग्रेजी के साथ हिंदी भाषा में भी होगी. मध्य प्रदेश के सरकारी मेडिकल काॅलेजों में पहले से एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी रही है.

ये भी पढ़ें – कितनी है रूस में MBBS की फीस, कैसे मिलता है एडमिशन?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क| विजय दिवस की अद्भुत कथा, डॉ. संजय अनंत की कलम से.. — भारत संपर्क| इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क| कपकपाने वाली सर्दी शुरू, स्वेटर का बाजार गर्म, खरीदारी के…- भारत संपर्क