जुराली पहुंच पीड़ित परिजनों से मिली सांसद, कुएं में चार…- भारत संपर्क

0

जुराली पहुंच पीड़ित परिजनों से मिली सांसद, कुएं में चार ग्रामीणों की मौत पर जताई संवेदना

कोरबा। जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम जुराली डिपरापारा में विगत दिनों हुए घटनाक्रम में पिता-पुत्री, भांजा और पड़ोसी समेत चार लोगों की मौत की खबर मिलने पर सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने जुराली पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना जताई। सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत सोमवार को कुएं में हुए चार ग्रामीणों जरहू राम पटेल, कु. संगीता पटेल, कली राम पटेल, मनबोध पटेल के निवासरत ग्राम जुराली पहुंच कर मृतकों के प्रति अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए अपनी गहरी संवेदना जताई व ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस दौरान पर पाली-तानाखार के पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा, डॉ. शेख इश्तियाक, राजीव लखनपाल, अमन हसन सहित कांग्रेस पदाधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश में पहली बार आर्किटेक्ट पर कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित,…- भारत संपर्क| लचर व्यवस्था नहीं होगी बर्दाश्त एमएमयू वेंडर कंपनी के लाभांश रोकने के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| अपनी मौत से पहले ही एथीस्ट कृष्णा को गया था अंदाजा, अंतिम समय में कहा- ‘अगर मैं बच…| “चेतना – छात्र जागरूकता अभियान” के तहत मोपका स्कूल में…- भारत संपर्क| किसकी बदौलत सुपरस्टार बन पाए थे जैकी श्रॉफ? इस डायरेक्टर ने बदल दी थी चॉल के… – भारत संपर्क