Morena Crime: पत्नी की गला काट हत्या की, फिर धड़ से अलग कर दिया सिर… सनकी… – भारत संपर्क

0
Morena Crime: पत्नी की गला काट हत्या की, फिर धड़ से अलग कर दिया सिर… सनकी… – भारत संपर्क

सांकेतिक फोटो
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है. मामूली घरेलू विवाद में पति ने पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी. पति ने गुस्से में आकर पत्नी का सिर भी धड़ से अलग कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा पति मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना के बाद मृतक महिला के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद इलाके में भी दहशत फैल गई. मौके पर पहुंची ने पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
मामला अम्बाह थाना क्षेत्र का है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. हत्यारे पति का नाम आनंद शर्मा है और वह अम्बाह के पूठ रोड के पास अपनी पत्नी छाया के साथ रहता था. आनंद ने अपनी पत्नी छाया को मामूली घरेलू विवाद के बाद मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे आनंद ने धारदार हथियार से काटकर पत्नी की गर्दन को धड़ से अलग कर दिया. सुबह हत्या की जानकारी मृतका के भाई को मिली.
भाई ने देखा खौफनाक मंजर
पहले तो उसे विश्वास की ही नहीं हुआ. उसने तुरंत बहन को कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ. जब बहनोई ने भी कॉल नहीं उठाई तो भाई डर गया. उसने अपने परिवार को घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में भाई बहन के घर पहुंचा. बहन के घर के अंदर का खौफनाक मंजर देखकर वह डर गया. मृतका के भाई ने देखा कि पूरे घर में खून बिखरा हुआ है और उसकी बहन छाया की लाश लहूलुहान हालात में पड़ी हुई थी. शव के पास में ही उसका सिर पड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें

आरोपी पति को किया गिरफ्तार
जानकारी मिलते ही अम्बाह थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. FSL टीम ने भी मौके पर जांच-पड़ताल की. मृतका के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि छाया की हत्या उसके पति आनंद शर्मा ने की. पुलिस ने शक के आधार पर पति को गिरफ्तार कर लिया और हत्या के मामले में पूछताछ शुरू कर दी. वहीं घटना पर पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में हत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है.
(रिपोर्ट-अमन सक्सेना/मुरैना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: बच्चे को ट्रेन में मिला मां जैसा प्यार, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से…- भारत संपर्क| परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क| Redmi Note 14 SE 5G से Moto G86 तक, अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाने आ रहे ये 3… – भारत संपर्क| बिलासपुर में “सिपाही रक्षासूत्र” कार्यक्रम — कारगिल विजय…- भारत संपर्क