Anant Radhika Wedding: मस्तक पर भस्म का तिलक, गले में रुद्राक्ष की माला… … – भारत संपर्क

0
Anant Radhika Wedding: मस्तक पर भस्म का तिलक, गले में रुद्राक्ष की माला… … – भारत संपर्क

अनंत-राधिक को शादी से पहले मिला बाबा महाकाल का आशीर्वाद.
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कल 12 जुलाई को देश की सबसे हाई प्रोफाइल शादी होने वाली है. शादी में शामिल होने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी मेहमान पहुंच रहे हैं. देश के धार्मिक स्थलों के पुजारियो को भी इस शादी में आमंत्रित किया गया है. विवाह बंधन में बंधने से पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद दिलाया है.
मुंबई में चल रही इस शाही शादी में शामिल होने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा, पंडित संजय पुजारी और पंडित पर्व पुजारी पहुंच हुए हैं. उन्होंने शादी समारोह के पूर्व आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को शिव शक्ति पूजन करवाया. दोनों ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के साथ जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया.

भस्म का तिलक, बाबा महाकाल का दुपट्टा
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि नवयुगल पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद बना रहे इसके लिए उनके मस्तक पर भस्म का तिलक, गले मे बाबा महाकाल का दुपट्टा और रुद्राक्ष की माला पहनाई. उनको प्रसादी देते हुए जय श्री महाकाल का उद्घोष भी करवाया है. पंडित आशीष पुजारी ने बताया कि इस शादी का निमंत्रण हमें काफी दिनों पहले ही मिल चुका था.

अनंत के पिता मुकेश अंबानी बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं, इसीलिए हम उनके निमंत्रण पर इस शादी समारोह में नवयुगल को बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्रदान करने मुंबई आए हैं. उन्होंने बताया कि 14 जुलाई तक वह मुंबई में ही रहेंगे और इस शादी समारोह के कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
मुकेश और नीता को भी मिला आशीर्वाद
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा, पंडित संजय पुजारी और पंडित पर्व पुजारी ने शादी समारोह में पहुंचने पर शिव शक्ति पूजन करवाया. साथ ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के गले मे महाकाल का दुप्पटा डालकर उन्हें आशीर्वाद भी प्रदान किया. इस बीच उन्होंने चांदी के बेलपत्र, भस्मी और बाबा महाकाल की प्रसाद भी सभी को भेंट की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …