मेट्रो स्टेशन पर हुई दो लोगों की लड़ाई में घुसना पड़ा भारी, बिना बात के ही पिटकर हुए…


फनी मेट्रो वायरल वीडियो Image Credit source: X
मेट्रो को शहरों की लाइफलाइन कहते हैं, बड़ी संख्या में हर रोज लोग इसका इस्तेमाल आने-जाने के लिए करते हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया के दौर में ऐसा लगता है कि मेट्रो को ही लोग फेमस होने का सबसे आसान तरीका मान चुके हैं. यही कारण है कि लोग कही भी कभी मेट्रो में कुछ भी करने लगते हैं. कभी मेट्रो में लोग डांस करने लग जाते हैं तो कई बार गाना-गाने लग जाते हैं. सीधे शब्दों में कहे तो ऐसा ही नजारा एक बार फिर दिखा है.
बड़े-बुजुर्ग हमेशा से एक बात कहते हैं कि जब कभी दो लोग लड़ रहे हो तो उसमें बीच-बचाव बड़ा ही सोच समझ करना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि बीच-बचाव करने वाला शख्स ही फंस जाता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां दो अंकल मेट्रो स्टेशन पर हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान तीसरे अंकल भी आ जाते हैं, लेकिन उसके साथ जो होता है उसे देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे.
यहां देखिए वीडियो
Kalesh b/w two uncles inside Delhi metro over buying coins
pic.twitter.com/0Zcy8dvrDs— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 10, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़ाई की शुरुआत टोकन काउंटर पर खड़े दो अंकलों के बीच होती है. उनके बीच किसी मुद्दे को लेकर कहासुनी हो जाती है. वीडियो को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच हुई लड़ाई का मुद्दे पहले हम- पहले हम वाला रहा होगा! इसी दौरान तीसरे अंकल आते हैं और दोनों के बीच लड़ाई शांत करवाने की कोशिश करते हैं. इसी बीच पीछे खड़ा शख्स जब बीच-बचाव के लिए आता है तो टी-शर्ट पहने अंकल उसे भी थप्पड़ रसीद कर देते हैं.
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘इस कारण कहा जाता लिए कहा गया है दूसरों के मामले में नहीं पड़ना चाहिए!, वही दूसरे यूजर ने लिखा कि अभी तक ये समझ नहीं आया कि ब्लू शर्ट वाले अंकल को क्यों मारा गया है.’ वैसे आपको ये वीडियो कैसा लगा कमेंट कर हमें जरूर बताइएगा.