मध्य प्रदेश: जेल में बंद तांत्रिक भूतनी से करवा रहा परेशान, थाने पहुंची महि… – भारत संपर्क

0
मध्य प्रदेश: जेल में बंद तांत्रिक भूतनी से करवा रहा परेशान, थाने पहुंची महि… – भारत संपर्क

महिला भूत के खिलाफ शिकायत करने पहुंची थाने
मध्य प्रदेश के जबलपुर के संजीवनी नगर पुलिस थाने में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, एक महिला पुलिस थाने में पहुंची और दरोगा मैडम के सामने भूत-भूतनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात करने लगी. यह बात सुनकर थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मी चौंक गए.
महिला ने कहा कि भूत उसे परेशान कर रहा है. भूत-भूतनी से बोलकर उसे प्रताड़ित करवा रहा है. फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत को समझते हुए उसे आश्वासन दिया है कि वह इस पूरे मसले में जल्द ही कार्यवाही करेंगी. इसके बाद महिला पुलिस थाने से जाने लगी. महिला ने जाते-जाते पुलिस को चेतावनी भी दे डाली कि अगर उसे भूत भूतनी से छुटकारा नहीं दिलाया गया तो वह दोबारा पुलिस थाने अपनी शिकायत लेकर आएगी.
भूत-भूतनी करते हैं परेशान
दरअसल, संजीवनी के रहने वाली पढ़ी लिखी महिला ने संजीव नगर पुलिस थाने में एक शिकायत की है. शिकायत में महिला ने कहा है कि जेल में बंद एक “बाप दादा” नाम का तांत्रिक उसे बेहद परेशान कर रहा है. जेल के अंदर से बैठकर ही भूतों को नियंत्रित करके वह परेशान करवा रहा है, जिसके चलते वह बेहद परेशान है. महिला का कहना था कि उसे “भूत-भूतनी” परेशान करते हैं. भूत घर के बाहर रहता है और भूतनी घर के अंदर रहती है. दोनों मिलकर तरह-तरह की आवाज़ निकालते हैं. जिस वजह से वो काफी परेशान हो चुकी है. सब जगह के चक्कर काटने के बाद जब उसे समस्या का हल नहीं मिला तो वह पुलिस थाने आई है. महिला का कहना है कि अब मात्र पुलिस ही है जो उसे भूतों से छुटकारा दिला सकती है.
ये भी पढ़ें

TV9 से बातचीत में बताया की एक 60 साल की महिला ने “भूत भूतनी” के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी है. जिसमें वह उनके खिलाफ कार्यवाही चाहती है. पुलिस ने महिला को समझाया लेकिन वो नहीं मानी. महिला का कहना था की भूतों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. महिला थाना प्रभारी अंजलि उदैनिया ने महिला को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही आवेदन के आधार पर “भूत भूतनी” के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …| ट्रंप की धमकी के बाद थाईलैंड-कंबोडिया में सीजफायर, लेकिन थाई नेता ने रखी ये शर्त… – भारत संपर्क