बॉलीवुड ही नहीं, अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी में ये हॉलीवुड सितारे भी… – भारत संपर्क

0
बॉलीवुड ही नहीं, अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की शादी में ये हॉलीवुड सितारे भी… – भारत संपर्क
बॉलीवुड ही नहीं, अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में ये हॉलीवुड सितारे भी लगाएंगे चार चांद

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी Image Credit source: PTI/इंस्टाग्राम

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अब अपनी शादीशुदा जिंदगी में कदम रखने जा रहे हैं. अनंत आज यानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन मार्च के महीने से शुरू हुई थी, जोकि अब शादी तक पहुंच चुका है. महीनों तक चले प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के साथ-साथ रिहाना समेत और भी कई विदेशी फिल्मी सितारों ने भी शिरकत की थी. हाल ही में मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भी परफॉर्म करने आए थे.

अब जब प्री-वेडिंग फंक्शन धूमधाम से हुआ तो शादी का तो और भी शानदार होना लाजमी है. इस शादी को यादगार बनाने के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. यूं तो अंबानी परिवार में जब भी कोई फंक्शन होता है को बॉलीवुड सितारे जरूर उसमें शामिल होते हैं. शादी के दिन भी ये सितारे महफिल में चार चांद लगाते नजर आएंगे. पर, इन सबके साथ-साथ हॉलीवुड से भी कई स्टार्स शामिल हो रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि हॉलीवुड से कौन-कौन इस शादी में शरीक हो रहा है.

ये हॉलीवुड स्टार्स हो रहे हैं शामिल

हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन भी इस शादी में शरीक हो रही हैं. गुरुवार रात वो मुंबई पहुंच चुकी हैं. उनके साथ उनकी बहन क्लोई कार्दशियन भी इस शादी में शामिल होने के लिए इंडिया आई हैं. इन दो पॉपुलर बहनों के अलावा हॉलीवुड एक्टर और रेस्लर जॉन सेना में अनंत-राधिका की खुशियों में शरीक होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें

रिपोर्ट की मानें तो कनाडाई रैपर और सिंगर कीनान वारसेम भी महफिल में चार चांद लगाते दिखेंगे. उन्हें भी इस शादी में बुलाया गया है है. इसके अलावा विदेशी फिल्म स्टार्स की लिस्ट में सिंगर लुइस फोंसी, रैपर और सिंगर रेमा का भी नाम शामिल है. निक जोनस भी अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के साथ अनंत-राधिका की शादी के लिए भारत आ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हेड ऑफ स्टेट्स: हॉलीवुड के पर्दे से निकलती अमेरिकी कूटनीति की नई पटकथा – भारत संपर्क| मनसा देवी मंदिर से 50 किमी की दूरी पर हैं ये सुंदर जगहें, बहुत कम लोग हैं जानते| चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?