चेंजिंग रूम में परेशान होकर लड़की ने रिकॉर्ड किया ये VIDEO, लोगों ने कर दिया ट्रोल,…

0
चेंजिंग रूम में परेशान होकर लड़की ने रिकॉर्ड किया ये VIDEO, लोगों ने कर दिया ट्रोल,…
चेंजिंग रूम में परेशान होकर लड़की ने रिकॉर्ड किया ये VIDEO, लोगों ने कर दिया ट्रोल, आने लगे ऐसे कमेंट

जारा के चेंजिंग रूम में स्ट्रगल करती हुईं मानसी गुहर Image Credit source: Instagram/@offbeatmansi

कुछ लोगों को शीशे के सामने सेल्फी लेना बहुत पसंद होता है, फिर चाहे वह वॉशरूम हो या ट्रायल रूम. हाल ही में एक लड़की जब पॉपुलर क्लोदिंग ब्रांड जारा के स्टोर पर गई, तो उसने चेंजिंग रूम का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, ताकि वह लोगों को दिखा सके कि ट्रायल के समय उसे कितना स्ट्रगल करना पड़ा. तो क्या यह लड़की एक टाइट ड्रेस में फंस गई थी? नहीं, असल में उसके स्ट्रगल का कारण कुछ और था. इससे पहले कि हम आपको सबकुछ बताएं, आप खुद ये वीडियो देख लीजिए.

वायरल हो रहे वीडियो में कंटेंट क्रिएटर मानसी गुहर को जारा के फिटिंग रूम में खुद को फिल्माते हुए दिखाया गया है. उन्होंने बताया कि कैसे उस जगह दरवाजे नहीं थे, जिससे कपड़े बदलते समय प्राइवेसी को लेकर उनकी चिंताएं बढ़ गईं. ट्रायल रूम में गेट के बजाए पर्दा लगा हुआ था. वहीं, बार-बार पर्दा हट जाने से उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी. वीडियो में मानसी को आउटफिट को ट्राई करते समय पर्दे को बंद रखने के लिए काफी संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है. इस वजह से उनके चेहरे पर फ्रस्ट्रेशन भी साफ दिखाई दे रहा था.

मानसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @offbeatmansi पर वीडियो शेयर कर कैप्शन दिया, ‘च्युइंग-गम चिपका दूं क्या इस पर्दे पर?’

यहां देखें वीडियो

मानसी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि, कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है.

एक ने कमेंट किया, ट्रायल रूम में ही फिट नहीं हो रही, तो ड्रेस में कैसे फिट होगी. वहीं, दूसरे का कहना है, चेंजिंग रूम में कैमरा नहीं होना चाहिए, लेकिन खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लाखों को दिखाएंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा है, किसी को अर्जेंट फैट लॉस प्लान की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तालापारा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,सैकड़ों मरीजों…- भारत संपर्क| “सुरक्षित सुबह” अभियान को मिला रहा व्यापारियों का समर्थन, मरिन ड्राइव रोड पर CS… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हेड ऑफ स्टेट्स: हॉलीवुड के पर्दे से निकलती अमेरिकी कूटनीति की नई पटकथा – भारत संपर्क| AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स – भारत संपर्क| मनसा देवी मंदिर से 50 किमी की दूरी पर हैं ये सुंदर जगहें, बहुत कम लोग हैं जानते