कब आएगी कमल हासन की Indian 3? दूसरे पार्ट के साथ ही रिलीज डेट पता चल गई | Kamal… – भारत संपर्क

0
कब आएगी कमल हासन की Indian 3? दूसरे पार्ट के साथ ही रिलीज डेट पता चल गई | Kamal… – भारत संपर्क
कब आएगी कमल हासन की Indian 3? दूसरे पार्ट के साथ ही रिलीज डेट पता चल गई

कब रिलीज होगी ‘इंडियन 3’?

साउथ सुपरस्टार कमल हासन इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. 27 जून को उनकी एक फिल्म रिलीज हुई- ‘कल्कि 2898 एडी’, जो दुनियाभर में भौकाल काट रही है. फिल्म में वो विलेन बने थे, जिसकी कहानी अगले पार्ट में दिखाई जाएगी. हालांकि इसी बीच उनकी Indian 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म का 28 साल से इंतजार किया जा रहा था. फिल्म को पब्लिक का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. जहां कुछ लोग इसे सुपरहिट बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि, यह वो कमाल नहीं कर पाई, जो इससे उम्मीदें थीं. खैर, खुद कमल हासन ही शुरुआत में बता चुके हैं कि उन्होंने तीसरे पार्ट की वजह से ‘इंडियन 2’ में काम किया है. हालांकि, फिल्म के आखिर में फैन्स को बड़ा सरप्राइज मिल गया है.

बेशक कमल हासन की हाल ही में Indian 2 रिलीज हुई हो, पर उससे ज्यादा बज लंबे वक्त से इसके तीसरे पार्ट को लेकर बना हुआ है. बीते दिनों कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उनकी फिल्म के आखिर में फैन्स को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है, जो अब मिल चुका है. क्या है ये जानिए.

कब होगी इंडियन 3 रिलीज, पता लग गया

कमल हासन की Indian 2 आ चुकी है. अब इंतजार है इसके तीसरे पार्ट का. फिल्म की लगभग शूटिंग शंकर और कमल हासन ‘इंडियन 2’ में साथ मिलकर पूरी कर चुके हैं. वहीं प्रमोशन के दौरान कमल हासन ने बताया था कि, ‘इंडियन 3’ के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं. वहीं टीम ने पहले ही कंफर्म किया था कि, अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिल्म को 6 महीने के अंदर रिलीज कर दिया जाएगा. फिल्म के आखिर में ऐलान कर दिया गया है कि, Indian 3 जनवरी 2025 में वर्ल्डवाइड रिलीज कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें

दरअसल इंडियन 2 के खत्म होने के बाद जैसे ही रोलिंग टाइटल 30 सेकंड के लिए ऊपर की तरफ गया, तभी Indian 3 की एक एक्सक्लूसिव Glimpse दिखाई जाती है. यह लगभग 2 मिनट 30 सेकंड की क्लिप थी. हालांकि, इसने फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है.

28 साल पहले यानी साल 1996 में कमल हासन की ‘इंडियन’ आई थी. फिल्म में उन्होंने सेनापति का किरदार निभाया था. हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. दूसरा पार्ट भी आ चुका है. जिस हिसाब से फिल्म को रिस्पॉन्स मिल रहा है, ऐसे में मेकर्स की निगाहें ओपनिंग डे कलेक्शन पर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…| राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य…- भारत संपर्क| Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क| Viral Video: गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया? 220 रुपये की 6 ‘अतरंगी पानीपुरी’ देख…| रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क