CM मोहन यादव ने शुरू की नीर नवजीवन परियोजना… तालाब स्वच्छ बनाने का वैज्ञा… – भारत संपर्क

0
CM मोहन यादव ने शुरू की नीर नवजीवन परियोजना… तालाब स्वच्छ बनाने का वैज्ञा… – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नीर नवजीवन परियोजना की शुरुआत की है. इस योजना का मकसद प्राकृतिक रूप से बने तालाब के पानी को स्वच्छ बनाना है. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह एक अनोखी परियोजना है. भोपाल में पांच नंबर स्थित झील बाल उद्यान में नीर नवजीवन परियोजना के शुभारंभ अवसर पर उन्होने कहा कि इससे फाउंटेन, पेड़-पौधों और उपयुक्त जीवों के जरिए जल स्वतः स्वच्छ होता रहेगा. यह तकनीक किफायती है, वर्तमान परिस्थितियों में इसका प्रभाव बहुत अधिक है.
उन्होंने कहा कि यह परियोजना वर्तमान जीवन शैली के अनुरूप जल में आई विकृति का उपचार करने की अद्भुत पहल है. जिला प्रशासन और नगर निगम भोपाल के सहयोग से कक्षा 12वीं की छात्रा ईष्ना अग्रवाल के हाथों यह परियोजना आरंभ की गई है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस पहल के लिए ईष्ना अग्रवाल को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
बड़े तालाब की निर्माण तकनीक है प्रेरणादायी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल का प्राकृतिक सौन्दर्य ईश्वर की विशेष कृपा है. वर्षा ऋतु में भोपाल की सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है. ताल-तलैया, झील एवं एक हजार साल पहले निर्मित बड़े तालाब की अद्भुत छटा होती है. शहर का आकर्षण ऐसा है कि जो एक बार भोपाल आता है, वह यहीं का होकर रह जाता है. भोपाल का बड़ा तालाब बांध निर्माण का सर्वोत्तम उदाहरण है. इसके निर्माण की तकनीक वर्तमान में भी प्रेरणादायी है.
ईष्ना ने बताई झील को संरक्षित रखने की तकनीक
ईष्ना अग्रवाल ने बताया कि इस परियोजना में झीलों को प्राकृतिक और वैज्ञानिक तरीके से संरक्षित किया जाएगा. झील में 4 फ्लोटिंग वेटलैंड और 8 पौधों वाले 8 बायोफिल्टर लगाए जा रहे हैं. पानी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए 2 फ्लोटिंग एरेटर भी लगाए गए हैं. आगामी 3 महीनों में 208 किलोग्राम बायो कल्चर डाला जाएगा. इससे पानी स्वत: शुद्ध होगा. आस-पास का वातावरण स्वच्छ और क्षेत्र का इकोलॉजिकिल संतुलन बना रहेगा. पार्क में आने वालों की संख्या बढ़ेगी और बच्चों को खेलने का सुंदर और स्वच्छ स्थान उपलब्ध हो सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…| इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क