बेटे अनंत की शादी में शाहरुख के गले में हाथ डालकर थिरकीं नीता अंबानी, सलमान खान… – भारत संपर्क

0
बेटे अनंत की शादी में शाहरुख के गले में हाथ डालकर थिरकीं नीता अंबानी, सलमान खान… – भारत संपर्क
बेटे अनंत की शादी में शाहरुख के गले में हाथ डालकर थिरकीं नीता अंबानी, सलमान खान ने भी दिया साथ

शाहरुख और सलमान खान संग थिरकीं नीता अंबानीImage Credit source: PTI/AFP

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी धूमधाम से मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रही है. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में देश और विदेश से स्टार्स पहुंचे हुए हैं. इस दौरान बॉलीवुड के किंग और भाईजान ने भी जबरदस्त अंदाज में एंट्री ली. जहां शाहरुख खान पत्नी गौरी के साथ शादी में पहुंचे. तो वहीं दूसरी ओर सलमान खान बहन अर्पिता के साथ इस खास मौके पर नजर आए. शादी के इनसाइड वीडियोज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

राधिका और अनंत अंबानी की शादी हो या फिर पहला और दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन… यह ऐसा मौका रहा है, जब खान फैन्स की उन्हें साथ देखने की ख्वाहिश पूरी हुई है. एक बार फिर वैसा ही कुछ हुआ. जहां बॉलीवुड का करण था, वहीं अर्जुन भी नजर आया. इस दौरान दोनों ने दूल्हे राजा अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी के साथ खूब डांस किया.

ये भी पढ़ें

शाहरुख के गले में हाथ डालकर थिरकीं नीता अंबानी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख खान अंबानी फैमिली के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनसे मिलने नीता अंबानी पहुंच जाती हैं. सबसे पहले वो किंग खान को गले लगाती हैं और फिर गले में ही हाथ रखकर थिरकती नजर आ रही हैं. इस दौरान शाहरुख खान ने उनके साथ कुछ डांस स्टेप्स भी किए. वहीं, साथ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी डांस करते दिखाई दिए.

वहीं, X पर एक यूजर ने अनंत अंबानी और राधिका की शादी का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें शाहरुख और सलमान खान एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं साथ में नीता अंबानी भी एन्जॉय कर रही हैं. इस खास मौके पर पापा संग सुहाना खान भी दिखीं, जो डांस करती नजर आ रही हैं. इससे पहले दोनों अनंत अंबानी के पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करते दिखे थे. उनके साथ आमिर खान भी मौजूद थे. तीनों को साथ देखकर फैन्स इतने खुश हो गए कि हर तरफ खान्स ट्रेंड कर रहे थे. हालांकि, इस बार शादी में आमिर खान नजर नहीं आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रवींद्र जडेजा ने बदला टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, इंग्लैंड में ऐसा करने वाले ए… – भारत संपर्क| जूता उठाकर सिर पर रखा तो मिली मांफी, शिवपुरी में युवक को किस बात की मिली ता… – भारत संपर्क| Best Course: बीटेक कंप्यूटर साइंस या बीटेक डेटा साइंस, किसमें स्कोप ज्यादा?…| श्रावण मास का तृतीय सोमवार पारद शिवलिंग की पूजा करने वाले…- भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक रामसाय पैंकरा की बिजली…- भारत संपर्क