Travel Tips: भारत में इन जगहों को पुकारा जाता है झीलों का शहर | udaipur to…

0
Travel Tips: भारत में इन जगहों को पुकारा जाता है झीलों का शहर | udaipur to…
Travel Tips: भारत में इन जगहों को पुकारा जाता है झीलों का शहर

झीलों का शहर उदयपुरImage Credit source: Hemant Singh Chauhan/pexel

घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता है. नदी या झील का किनारा हो आप अकेले खुद में खो जाएं या फिर पार्टनर के साथ बैठकर कुछ सुकून भरे पल बिताएं. इस तरह के यादगार पल ही तो जिंदगी जीने का मजा देते हैं, इसलिए कुछ वक्त पर ट्रिप प्लान करते रहना चाहिए. फिलहाल अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें हरियाली भरी जगहों की सैर करना पसंद हैं तो बता दें कि भारत में ही कई ऐसी जगहें हैं जहां पर काफी झीलें हैं और इन जगहों को झीलों का शहर कहा जाता है.

घुमक्कड़ प्रकृति के इंसान हैं और नदियां झीलें पसंद हैं और ऐसी जगहों की ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो जान लें उन शहरों के नाम जहां पर झीलों और प्राकृतिक सुंदरता की कोई कमी नहीं है. तो चलिए जान लेते हैं.

नैनीताल है झीलों का शहर

झीलों की बात की जाए तो नैनीताल का नाम ज्यादातर लोग सबसे पहले लेंगे और यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर डेस्टिनेशन है. यहां पर सात एक दूसरे से जुड़ी हुई झीलें भी हैं. भीमताल सबसे बड़ी झील है, इसके अलावा नौकुचियाताल, मालवा ताल, लोखम ताल, हरीशताल, नल दमयंती ताल, पूर्णा ताल जैसी कई झीले हैं.

उदयपुर भी है झीलों का शहर

राजस्थान का उदयपुर शहर भी झीलों से घिरा हुआ है, यहां पर सात झीलें हैं, जिनमें पांच सबसे मुख्य झीलें हैं. इसमें पिछोला झील, रंग सागर झील, दूध तलाई झील, और फतेहसागर झील है.

मध्य प्रदेश के भोपाल में भी हैं कई झीलें

भोपाल भी एक ऐसा शहर है, जहां पर खूबसूरत झीलें हैं. यहां की प्रमुख झीलों की बात करें तो मोतिया तालाब, लेंदिया झील, सारंगपाणी झील, मैनिट झील, शाहपुरा झील, नवाब सिद्दीकी हसन खान झील, मुंशी हुसैन खान झील जैसी कई झीले हैं. भोपाल आएं तो इन जगहों पर जाकर एक बार सुकून भरा वक्त जरूर बिताएं.

राजस्थान के बूंदी में भी हैं झीलें

गर्म जलवायु वाले राजस्थान में न सिर्फ झीले हैं बल्कि यहां पर कई झरने भी हैं जहां जाना आपके लिए यादगार रहेगा. फिलहाल यहां पर नवल सागर झील पर्यटकों को काफी लुभाती है तो वहीं यहां पर कनक सागर, जैतसागर, सूरसागर, आदि झीलें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क