मध्य प्रदेश के सतना में कार ट्रक के बीच टक्कर, 3 लोगों की मौत, 4 घायल | Col… – भारत संपर्क

0
मध्य प्रदेश के सतना में कार ट्रक के बीच टक्कर, 3 लोगों की मौत, 4 घायल | Col… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर.
मध्य प्रदेश के सतना में शनिवार को एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर में मझगवा थाना क्षेत्र में चित्रकूट रोड पर हुई.
थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि कार यहां से चित्रकूट जा रही थी, जो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई. कार में सवार लोग उसी के अंदर फंस गए.
हादसे में तीन लोग मारे गए
इस हादसे में चंद्रभान तिवारी (45) और सुदामा दुबे (75) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्राची तिवारी (22) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि चार घायलों में 10-12 साल के दो लड़के शामिल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हताहतों में सागर और दमोह जिले के निवासी शामिल हैं.
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
वहीं कुछ दिन पहले सतना-मैहर रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. इसमें पथरहटा टोल नाका में सरिया से लदे ट्रक ने एक कार को जबरदस्त टक्कर मारी दी थी. जिसके बाद ट्रक कार के ऊपर ही पलट गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक टोल नाके का बंद रास्ता हादसे की वजह बना था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…