MP: ‘डिग्री से क्या होगा, खोलो पंचर की दुकान’ , कॉलेज में BJP MLA दे रहे थे… – भारत संपर्क

0
MP: ‘डिग्री से क्या होगा, खोलो पंचर की दुकान’ , कॉलेज में BJP MLA दे रहे थे… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश में गुना से बीजेपी के विधायक पन्नालाल शाक्य का एक बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. विधायक यहां पीएम कॉलेज और एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह में छात्रों को संबोधित कर रहे थे. बोलते बोलते विधायक ने कह दिया कि डिग्री से कुछ नहीं होता. छात्रों को पंचर की दुकान खोल लेनी चाहिए. उन्होंने नालंदा यूनिवर्सिटी का हवाला दिया. कहा कि इसमें 1200 छात्र थे और 1200 शिक्षक, लेकिन 12 लोगों ने इसे जला दिया और वह देखते रहे.
उन्होंने कहा कि कॉलेज की डिग्री से जीवन में कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन यदि मोटरसाइकिल में पंचर लगाने की दुकान खोल लें तो जीवन आराम से चल जाता है. उन्होंने इसे बोध वक्य बताते हुए कहा कि छात्रों को इसे गांठ बांध लेनी चाहिए. विधायक इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले पंचतत्वों को बचाने का प्रयास करना चाहिए. इन्हीं पंचतत्वों से हमारा शरीर बना है. देश में पर्यावरण और पानी की कमी एक ज्वलंत समस्या बनकर उभरा है. प्रदूषण से हर कोई परेशान है. इस कार्यक्रम में राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे.
रिपोर्ट- आमिर खान/गुना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पार्षद अजय मिश्रा और पूर्व पार्षद सीताराम के बीच विवाद, थाने में एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा…- भारत संपर्क| सैमसंग ने Perplexity और OpenAI से मिलाया हाथ, Google Gemini को देगा टक्कर! – भारत संपर्क| Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क