MP: जन्मदिन पर की शराब पार्टी, फिर गली में किया ऐसा काम कि खानी पड़ी जेल की… – भारत संपर्क

0
MP: जन्मदिन पर की शराब पार्टी, फिर गली में किया ऐसा काम कि खानी पड़ी जेल की… – भारत संपर्क

सीसीटीवी में कैद हुई गाड़ियों के शीशे तोड़ने की वारदात
मध्य प्रदेश के जबलपुर में नई उम्र के चार युवकों ने जन्मदिन की खुशी में कुछ ऐसा किया है कि उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी है. इन युवकों ने पहले जन्मदिन पार्टी की. इसमें जमकर शराब पी और जब नशा चढ़ा तो गली में घूमकर 15 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उनके जवाब सुनकर खुद हैरान रह गई.
मामला जबलपवुर के रांझी थाना क्षेत्र में नई बस्ती बाजार का है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चार युवकों में से एक का जन्मदिन था. इस मौके पर चारों ने चिकन और शराब की पार्टी की. जब इन्हें नशा चढ़ा तो इन चारो युवकों ने कुछ तुफानी करने की सोची और घर से निकल पड़े. इन चारो आरोपियों ने गली में खड़ी सभी 15 गाड़ियों पर पत्थर मार कर उनके शीशे तोड़ दिए. इनमें एक बीजेपी के पार्षद की भी गाड़ी थी. सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हुई है.
सीसीटीवी से हुई आरोपियों की पहचान
सीसीटीवी में वारदात को देखते ही बीजेपी पार्षद ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से ही आरोपियों की पहचान की और उन्हें अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से धारदार हथियार और अवैध शराब बरामद किया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्होंने नशे की हालत में इस वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें

पुलिस पेट्रोलिंग पर उठे सवाल
इस घटना के बाद ही लोगों में आक्रोश है. लोगों ने पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल उठाते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की. कहा कि आरोपी घंटे भर तक गली में तांडव मचाते रहे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने लोगों को गश्त बढ़ाने और शांति कायम रखने के हर संभव उपाय का आश्वासन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पार्षद अजय मिश्रा और पूर्व पार्षद सीताराम के बीच विवाद, थाने में एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा…- भारत संपर्क| Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क