10वीं पास के लिए खुशखबरी, निकली 44 हजार से अधिक नौकरियां, बिना परीक्षा होगा चयन…

0
10वीं पास के लिए खुशखबरी, निकली 44 हजार से अधिक नौकरियां, बिना परीक्षा होगा चयन…
10वीं पास के लिए खुशखबरी, निकली 44 हजार से अधिक नौकरियां, बिना परीक्षा होगा चयन

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. Image Credit source: freepik

हाईस्कूल पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर 44 हजार से अधिक नौकरियां निकाली हैं. इसके लिए आज, 15 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन मोड में आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 5 अगस्त 2024 है.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रामीण डाक सेवक के कुल 44,228 खाली पदों को भरा जाएगा. जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार ये पद आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, एमपी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सहित कई अन्य राज्यों के लिए है. 6 अगस्त से 8 अगस्त तक अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं.

जीडीएस भर्ती 2024 के लिए योग्यता

आवेदक गणित और अंग्रेजी विषय के साथ 10वीं की परीक्षा पास किया हो. वहीं अभ्यर्थी जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहा हो उसे वहां की स्थानीय भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए. वहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.

GDS Bharti 2024 कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
  • विवरण दर्ज कर पंजीकरण करें और फाॅर्म भरें.
  • मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

India Post GDS Recruitment 2024 Notification

कैसे होगा चयन?

आवेदकों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा.मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार तैयारी की जाएगी. इस भर्ती के तहत दो पदों पर चयन किया जाएगा. पहला सहायक शाखा पोस्टमास्टर और दूसरा शाखा पोस्ट मास्टर. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – CUET UG 2024 का रिजल्ट कब होगा घोषित? जानें डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर के बरामदे में रखे गर्म पानी से झुलसा मासूम बच्चा, इलाज के दौरान तोड़ा दम – भारत संपर्क न्यूज़ …| *जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का हुआ शुभारम्भ, 01 से 30…- भारत संपर्क| आ गया AI वाला चार्जिंग एडप्टर, स्मार्टफोन, लैपटॉप चार्ज करने का बदलेगा तरीका – भारत संपर्क| सामुदायिक पुलिसिंग की अनोखी पहल; जूटमिल पुलिस ने विशेष बच्चों को कराया मीनाबाजार की … – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: शिवपुरी में आफत की बारिश, नाले में बह गए पति-पत्नी; महिला की मौत – भारत संपर्क