MP: गर्लफ्रेंड का किया मर्डर, मां को भी मारी गोली, बॉयफ्रेंड के ‘खूनी खेल’ … – भारत संपर्क

0
MP: गर्लफ्रेंड का किया मर्डर, मां को भी मारी गोली, बॉयफ्रेंड के ‘खूनी खेल’ … – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर.

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसकी मां को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. गोली लगने से युवती और उसकी मां गंभीर रूप से जख्मी हो गईं, उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवती ने दम तोड़ दिया. घरवालों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना सीहोर जिले के भेरूंदा के नारायण सिटी की है. यहां शनिवार को शिक्षक इंदर सिंह कीर के घर में घुसकर एक युवक ने युवती पर गोली चला दी. साथ ही युवती के बचाव के लिए बीच में आई उसकी मां पर भी गोलियों की बौछार कर दी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
क्या है मामला?
घटना शनिवार रात की है. आरोपी का नाम प्रभु दायमा है. प्रभु दायमा और युवती के बीच दो साल से प्रेम संबंध था. वह युवती से शादी करना चाहता था. लेकिन लड़की के घरवाले इस बात से तैयार नहीं थे. उन्होंने इससे पहले भी युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी बात से वह खुन्नस में था.
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई. साथ ही पुलिस आरोपी के जानने वालों से उसके अफेयर के बारे में पूछताछ कर रही है.
इस घटना से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. घरवालों ने आरोपी युवक को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

धरमजयगढ़ में बर्तन दुकान चोरी का खुलासा; CCTV फुटेज से पकड़ाया आरोपी, माल बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: इसे कहते हैं ‘इंस्टेंट कर्मा’! लोगों को भिगोते हुए निकली कार, फिर जो हुआ| ICC Rankings: स्मृति मंधाना अब नहीं रहीं वर्ल्ड नंबर 1, दो साल बाद वापसी कर… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी जिले को 41 करोड़ 81 लाख की सौगात,12 सड़कों…- भारत संपर्क| एक ही गांव में दो दिन में दो युवाओं ने की आत्महत्या, गांव…- भारत संपर्क