NEET UG: याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कोर्ट को गुमराह कर रहा NTA, SC में सुनवाई कल…

0
NEET UG: याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कोर्ट को गुमराह कर रहा NTA, SC में सुनवाई कल…
NEET UG: याचिकाकर्ता के वकील ने कहा-कोर्ट को गुमराह कर रहा NTA, SC में सुनवाई कल

नीट यूजी पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में 18 जुलाई को सुनवाई होनी है. Image Credit source: PTI

नीट यूजी पेपर लीक मामले में अगली सुनवाई कल, 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होगी. वहीं मामले की जांच कर रही सीबीआई ने 16 जुलाई को पेपर चोरी के आरोप में पंकज सिंह को गिरफ्तार किया था. आरोपी को पटना से सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया. वहीं याचिकाकर्ता के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि इस गिरफ्तारी से यह साफ हो चुका है कि नीट पेपर लीक लोकल घटना नहीं है.

उन्होंने कहा कि एनटीए व्यवस्था पुख्ता बता रहा है, जबकि ऐसा नहीं है. पेपर हजारीबाग से पटना इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ही गया होगा. तथ्य छुपाए जा रहे हैं. NTA और शिक्षा मंत्रालय का हलफनामा सही नहीं है. अदालत को भटकाने और भ्रमित करने वाला है. भविष्य में यह स्पष्ट हुआ तो हमारी ओर से perjury और अदालत की अवमानना का मुकदमा चलाने की मांग की जाएगी.

अब तक कितनी गिरफ्तारी?

नीट यूजी पेपर लीक मामले में अब तक कुल करीब 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पहले मामले की जांच बिहार आर्थिक अपराध इकाई कर रही थी, लेकिन अब पूरा मामला सीबीआई के पास है.

कब शुरू होगी काउंसलिंग?

नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई को देश भर में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया गया था और नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे. रिजल्ट जारी होते ही परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स एग्जाम में गड़बड़ी और पेपर लीक का आरोप लगाने लगे. मामला सुप्रीम कोर्ट में है और अभी तक काउंसलिंग की प्रक्रिया नहीं शुरू हो पाई है.

ऐसे में कल की सुनवाई पर 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की नजरे हैं. वहीं इससे पहले हुई सुनवाई में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि नीट यूजी की काउंसलिंग जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी और कुल चार राउंड में आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें – सीयूईटी यूजी री-टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क| कपकपाने वाली सर्दी शुरू, स्वेटर का बाजार गर्म, खरीदारी के…- भारत संपर्क| सौर ऊर्जा से नियद नेल्लानार योजना के ग्राम हो रहे ऊर्जीकृत – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक – भारत संपर्क| संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क