खुद को भगवान कहने वाले संतों को कुंभ में नहीं मिलेगी एंट्री: अखाड़ा परिषद |… – भारत संपर्क

0
खुद को भगवान कहने वाले संतों को कुंभ में नहीं मिलेगी एंट्री: अखाड़ा परिषद |… – भारत संपर्क

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज.
उज्जैन में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि पहले के समय में साधु-संत और कथावाचक अपने आपको भगवान का दास और उनका पुजारी मानते थे, लेकिन वर्तमान में कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जिसमें साधु-संत और कथावाचक अपने आपको ही भगवान बताने में लगे हुए हैं. अखाड़ा परिषद में शुरुआत से ही ऐसी व्यवस्था बनी हुई है, जिससे कि अखाड़े के नियमों का पालन न करने पर साधु-संत और कथावाचकों पर कार्रवाई की जा सकती है.
रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि हम भी इस बार कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. वर्तमान में सभी अखाड़ों ने ऐसे साधु-संतों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, जो कि सितंबर तक हमारे पास जवाब भेजेंगे. अगर इन जवाबों से हम संतुष्ट नहीं होते और ऐसे साधु संत और कथावाचक फिर भी हमारे नियमों का उल्लंघन करते रहते हैं तो उनके खिलाफ हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रयागराज कुंभ में इन कथावाचकों और साधु-संतों को भूमि उपलब्ध नहीं करने देंगे. साथ ही ऐसे प्रयास किए जाएंगे, जिससे कि इन साधु-संतों और कथावाचकों को इस कुंभ में भी प्रवेश न मिल सके.
आज सनातन संस्कृति से विदेश के लोग जुड़ रहे
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति से आज के समय में विदेश के लोग जुड़ रहे हैं, लेकिन भारत देश में इस संस्कृति का मजाक बनाया जा रहा है. कभी मंच पर नमाज पढ़ने, तो कभी शादी करवाने जैसी बात सामने आती है. रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि यह सब गलत है. मैं इन सबका विरोध करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं सनातन के विरुद्ध काम करने वाले ऐसे साधु-संतों और कथावाचकों को चिन्हित कर रहा हूं, जिन पर आने वाले समय में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ें

बरेली में हो रहे आयोजन की निंदा करता हूं
रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने सनातन के धर्म ध्वज को लहराने का प्रयास किया है, लेकिन इस चुनाव में उन्हें भी पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया, जबकि उन्होंने अयोध्या में भगवान रामलला का भव्य मंदिर तक उन्होने बनाया है. रविंद्र पुरी महाराज से जब पूछा गया कि 21 जुलाई को यूपी के बरेली में मौलाना तौकीर रजा के द्वारा सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस पर उनका कहना था कि मुझे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है. वह इस प्रकार का आयोजन किसी भी हालत में नहीं होने देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग| Best Destination For Solo Travel: महिलाओं के लिए सेफ मानी जाती हैं देश की ये…| PAK से हमले पर नाराजगी, क्या बोलीं पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की … – भारत संपर्क| Himesh Deepika Song: हिमेश रेशमिया का वो गाना, जिसने बदल डाली थी दीपिका पादुकोण… – भारत संपर्क