खड़ी फसल को जोता, मना किया तो 2 को सिर में सटाकर मारी गोली… हरदोई में दबं… – भारत संपर्क

0
खड़ी फसल को जोता, मना किया तो 2 को सिर में सटाकर मारी गोली… हरदोई में दबं… – भारत संपर्क

जमीन विवाद के चलते दबंगों ने दो लोगों को मारी गोली.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र में बुधवार को दबंगों ने जमीनी विवाद में गांव के ही दो लोगों पर हमला कर दिया. दबंगों ने खेत पर दो लोगों के ऊपर गोलियां चला दीं, जिससे सिर में गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
बिलग्राम थाना क्षेत्र के बघुलुईयां गांव में दो पक्षों के बीच में काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है. पीड़ित का आरोप यह है कि गांव का ही धीरू अपने साथियों के साथ बृजेश के खेत में जाकर उसकी तिल की खड़ी फसल को खत्म करने की कोशिश कर रहा था. बृजेश ने जब इसका विरोध किया तो विपक्षी धीरू, सत्येंद्र और भानू ने फायरिंग कर दी, जिससे गोली बृजेश के सिर में जा लगी. वहीं पास में खड़े बृजेश के परिवार के सदस्य मान सिंह को भी सिर में गोली लग गई. घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
गोली चलने से गांव में मचा हड़कंप
गोली चलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. दोनों पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अपने दलबल के साथ CHC अस्पताल पहुंचे. वहीं, हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मौके पर पहुंचकर घटना के विषय में जानकारी ली. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित मान सिंह ने बताया कि धीरू, सत्येंद्र और भानु दबंग किस्म के हैं. वह हमारी खेती पर कब्जा कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने हम दोनों के सिर में गोली मार दी.
ये भी पढ़ें

घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
हरदोई अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने मामले पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बृजेश के सिर में गोली लगी है, जिसको इलाज के लिए हरदोई जिला अस्पताल रेफर कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं, मान सिंह को भी हेड इंजरी हुई है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच करते हुए शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…| इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क