श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह में झूमे श्रद्धालु, आज सुदामा की…- भारत संपर्क

0
श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह में झूमे श्रद्धालु, आज सुदामा की…- भारत संपर्क

बिलासपुर। बिलासपुर।गोडपारा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्यामानंद वर्मा एवं उनके पूर्वजों की स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन आज आज श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह आज की कथा रही । श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंकज भूषण मिश्रा ने बताया कि भगवान श्री कृष्णा एक में रुक्मणी विवाह में श्रद्धालु जमकर झूमे। गाजे बाजे के साथ भगवान श्री कृष्ण की बारात निकली और श्रद्धालु जमकर झूमे। ज्ञभगवान श्री कृष्ण के मथुरा से वृंदावन आने की और यही से और यही से उनके जीवन की नई शुरुआत हुई । मथुरा में कंस के आतंक का समापन हुआ । आज भंवर गीत में उद्धव प्रेमी भक्त बन गए और और भगवान के द्वारा संघ के सेनाओ का सहार,द्वारिका का निर्माण रुक्मणी के संग भगवान श्री कृष्ण का विवाह और उनके अन्य विवाहों की कथा हुई । और साथ ही धर्मराज युधिष्ठिर के राजस्व यज्ञ के पावन प्रसंग में चतुर्थी के राजाओं के विजय की यात्रा भी पूर्ण हुई ।

पंकज भूषण मिश्रा ने कहा है किकल सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष और कथा की पूर्णता होगी । कृष्ण के जीवन संघर्ष ने आज की कथा से श्री कृष्ण के जीवन संघर्ष से एक नई दिशा एक नई दिशा समाज को दीं हैं।जीवन है तो जीवन है तो समस्या रहेगी और समस्या है तो समाधान भी मिलेगा बस हमें अच्छी सोच के साथ ईश्वर को स्मरण करते हुए अपने कर्म क्षेत्र में प्रवेश करना चाहिए निश्चिंत सफलता प्राप्त होगी। अपनी सोच अपनी सोच अच्छी बनाए रखें। भागवत कथा के के आयोजक अशोक रंजन वर्मा प्रताप रंजन वर्मा, संजय वर्मा प्रशांत वर्मा, विकास वर्मा अभिनय वर्मा, उदय वर्मा रवि वर्मा सुखेंद्र श्रीवास्तव, आयुष ,तथा वर्मा परिवार की महिलाएं भारतीय श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव दुर्गेश श्रीवास्तव, श्वेता वर्मा सुरुचि श्रीवास्तव आदि ने भगवान श्री कृष्ण की आरती में शामिल हुए। आज भागवत कथा में प्रमुख रूप से शिवा मिश्रा, वंदना मिश्रा मनोज शुक्ला, कृपाशंकर सिंह , राहुल , हेमंत श्रीवास्तव वंदना शुक्ला ,गोपाल मिश्रा संजयसिंह संध्या शुक्ला , मनोज दुबे, अनिल गुप्ता, हरीश सक्सेना,डॉक्टर एस के वर्मा डॉक्टर सुनीता वर्मा, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साली ने द्वार छेकाई पर मांगे 3 हजार रुपये, तिलमिला उठा दूल्हा… फिर जमकर चले…| सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…