इस सुपरस्टार की मजबूरी की वजह से अमिताभ बने थे एंग्री यंग मैन | Shatrughan Sinha… – भारत संपर्क

0
इस सुपरस्टार की मजबूरी की वजह से अमिताभ बने थे एंग्री यंग मैन | Shatrughan Sinha… – भारत संपर्क
इस सुपरस्टार की मजबूरी की वजह से अमिताभ बने थे एंग्री यंग मैन

अमिताभ नहीं थे फर्स्ट चॉइसImage Credit source: सोशल मीडिया

साल 1975 में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दीवार’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये अमिताभ बच्चन के करियर की यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस पिक्चर में अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. हालात ऐसे हैं कि अब बिग बी के बिना इस फिल्म के बारे में सोचना भी मुश्किल है. जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ कभी भी इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. एक सुपरस्टार के रिजेक्ट होने की वजह से उन्हें ‘एंग्री यंग मैन’ का टैग भी मिला था.

इस पिक्चर के लिए पहली पसंद कोई और नहीं बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा थे. उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. इस बात का खुलासा खुद शत्रुघ्न ने एक इंटरव्यू में किया था.

शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद कही थी ये बात

आजतक को दिए इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने ‘दीवार’ के बारे में बात करते हुए कहा था, “मुझे अफसोस है कि मैं इस फिल्म में काम नहीं कर पाया. ‘दीवार’ मेरे लिए लिखी गई थी. फिल्म की स्क्रिप्ट मेरे पास करीब 6 महीने तक रही. लेकिन हमारे बीच कुछ क्रिएटिव डिफरेंस थे, जिसकी वजह से मैंने ये स्क्रिप्ट वापस कर दी.” ऑफर ठुकराने के बाद ये फिल्म अमिताभ बच्चन के खाते में आ गई. इसे बिग बी की सबसे सफल फिल्मों में से एक माना जाता है. फिल्म के डायलॉग से लेकर इसकी कहानी तक, हर चीज की तारीफ हुई थी. इसके डायलॉग सलीम-जावेद ने लिखे थे. बिग बी ने इन दमदार डायलॉग्स में जान फूंक दी थी. उन्होंने डायलॉग बोलने के अपने अंदाज से एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया था.

ये भी पढ़ें

“आज मेरे पास पैसा है, बंगला है, गाड़ी है, नौकर है, बैंक बैलेंस है, क्या है तुम्हारे पास?”, “मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता”, “जाओ पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे बाप को चोर कहा था”, फिल्म ‘दीवार’ की ये लाइनें काफी मशहूर हुईं.

‘दीवार’ को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. इस पिक्चर में अमिताभ के साथ नीतू सिंह, परवीन बॉबी और शशि कपूर जैसे सितारे नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 1.30 करोड़ रुपये था. वहीं, इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…