हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविच ने 3 तरीके से की शादी, करोड़ों किए खर्च,… – भारत संपर्क

0
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविच ने 3 तरीके से की शादी, करोड़ों किए खर्च,… – भारत संपर्क

हार्दिक-नताशा का तलाक हुआ. (Photo: Instagram/Hardik Pandya)
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविच की तलाक खबरें काफी दिनों से चल रही थीं. अब दोनों ने 18 जुलाई को खुद इसका ऐलान करके सब साफ कर दिया है. इसके साथ ही दोनों के तलाक पर मुहर लग गई है. हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया पर इस चौंकाने वाली खबर का ऐलान कर इसकी जानकारी दी है. पंड्या ने शादी के पवित्र बंधने के लिए तीन तरीका अपनाया था. इतना ही इसके लिए उन्होंने करोड़ों खर्च किए, इसके बावजूद दोनों की शादी 4 साल तक ही टिक सकी, लेकिन क्या आपको पता है, दोनों कैसे प्यार में पड़े थे.
पंड्या ने इन 3 तरीकों से की शादी
हार्दिक और नताशा ने 2020 में ही शादी कर ली थी, लेकिन ये केवल 4 साल तक ही चल सकी. दोनों मई 2020 में कोरोनाकाल के लॉकडाउन के दौरान जल्दबाजी में कोर्ट मैरिज कर ली थी और इसका ऐलान किया था. इसके 3 महीने बाद ही जुलाई में अगस्त्या का जन्म हुआ था. कोर्ट मैरिज से हार्दिक शादी के बंधन में बंध तो गए थे, लेकिन उनका शौक अभी भी पूरा नहीं हुआ था. उन्होंने अपने प्रेम को पूरा करने के लिए 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे का दिन चुना. इस दिन दोनों दोबारा हिंदू और ईसाई धर्म के रीति-रिवाज से शादी की. बता दें कि पंड्या हिंदू धर्म के हैं, जबकि सर्बिया की रहने वाली नताशा ईसाई हैं.
शादी में खर्च किए करोड़ों
2020 में कोर्ट मैरिज करने के बाद हार्दिक ने दोबारा 2023 में शादी की थी. हार्दिक ने इस बार रैफल्स उदयपुर वेन्यू पर डेस्टिनेशन वेडिंग की. इस दौरान उन्होंने करोड़ो रुपए खर्च कर दिए थे. जुता चुराई के रस्म को उनकी भाभी पंखुड़ी शर्मा ने पूरा किया था. इसके लिए उन्होंने 1 लाख रुपए मांगे, लेकिन हार्दिक ने उन्हें 5 लाख रुपए लूटा दिए थे. इतना ही नहीं उन्होंने इस शादी के दौरान वेन्यू से लेकर डिजाइन, वेडिंग प्लानर, आउटफिट जैसे हर चीज पर जमकर पैसे उड़ाए. वेडिंगसुत्र साइट के अनुसार, उनके वेन्यू की कीमत ही 2-3 करोड़ रुपए थी. पंड्या ने अपने संगीत के लिए बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को हायर किया था.
ये भी पढ़ें

ऐसे शरू हुआ था प्यार
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक और नताशा एक कॉमन फ्रेंड के जरिए 2018 में मुंबई के एक नाइटक्लब में मिले थे. हार्दिक पहली नजर में ही नताशा पर फिदा हो गए थे. बाद में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. दो साल की डेटिंग के बाद दोनों 2020 में शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर में गौहत्या का हाईवे बनता जा रहा रास्ता, लिमतरा के…- भारत संपर्क| क्या नेल पॉलिश लगाना नाखून को पहुंचा सकता है नुकसान, जानें क्या कहती है रिसर्च| असद के सबसे बड़े मददगार को ही सेट करने में जुट गए सीरिया के नए शासक अल-शरा – भारत संपर्क| 30 ओवर पुरानी थी गेंद! टीम इंडिया ने अंपायर पर लगाया बड़ा आरोप – भारत संपर्क| सावन में गलती से मर गया था सांप, नाग पंचमी पर रात को अचानक निकली नागिन, फिर… – भारत संपर्क