VIDEO: ई रिक्शा पर चढ़कर किया पीछा, विदेशियों के सूख गए प्राण; बोले हमें मदद चाहिए |…

0
VIDEO: ई रिक्शा पर चढ़कर किया पीछा, विदेशियों के सूख गए प्राण; बोले हमें मदद चाहिए |…
VIDEO: ई-रिक्शा पर चढ़कर किया पीछा, विदेशियों के सूख गए प्राण; बोले- हमें मदद चाहिए

पैसे मांगने के लिए ई-रिक्शा पर चढ़ गए बच्चे (फोटो: Instagram/jist.news)

भारत में भीख मांगने वालों की कमी नहीं है. यहां हर जगह आपको भिखारी देखने को मिल जाएंगे. चाहे वो रेलवे स्टेशन हो या आप ट्रेन में ही सफर क्यों न कर रहे हों, अंदर अक्सर भिखारी घूमने हुए दिख जाते हैं. यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चे भी यहां अक्सर भीख मांगते हुए दिख जाते हैं. अब भारत के लोगों को तो उनसे डील करने का एक्सपीरियंस है, लेकिन विदेशियों के लिए ये बड़ा टफ काम है. फिलहाल इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग भी काफी हैरान और परेशान हैं.

दरअसल, वीडियो में कुछ भारतीय बच्चे पैसे के लिए ई-रिक्शा पर सवार विदेशियों का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ई-रिक्शा पर कुल चार पर्यटक सवार थे, जो बच्चों के इस रवैये से काफी हैरान थे और डर गए थे. वीडियो में एक पर्यटक कहता नजर आता है कि ‘हमें मदद चाहिए, यह सुरक्षित नहीं है’. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ई-रिक्शा के पीछे कैसे दो बच्चे सवार हो गए हैं और पर्यटकों से पैसे मांग रहे हैं, जबकि वो एकदम घबराए हुए हैं कि बच्चे ऐसा कैसे कर रहे हैं. विदेशी पर्यटक ‘पैसे नहीं, पैसे नहीं’ कहकर चिल्लाते भी रहे, लेकिन बच्चों से उनकी एक ना सुनी और भागकर ई-रिक्शा पर चढ़ गए.

ये भी पढ़ें

देखिए वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर jist.news नाम की आईडी से शेयर किया गया है. हालांकि यह घटना कहां की है, इसका खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि घटना दिल्ली की हो सकती है. इस घटना ने कई भारतीयों को शर्मिंदा कर दिया है.

वीडियो को अब तक 7 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 21 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कई यूजर्स ने तो अपने साथ हुए ऐसे ही एक्सपीरियंस को शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘मैं अब भारत का बचाव नहीं कर सकता, हम यह हार स्वीकार करते हैं’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘अगर आप भारतीय हैं और गरीबी के नाम पर इस व्यवहार को उचित ठहरा रहे हैं तो यह शर्मनाक है’.

वहीं, एक यूजर ने एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की भव्य शादी का जिक्र करते हुए कहा कि ‘हम दो भारत से आते हैं. एक जो अरबपतियों की शादी की रीलों से भरा है और दूसरा जो गरीबी और झुग्गी-झोपड़ियों को दर्शाता है’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: जंगल की ‘रानी’ के सामने ‘राजा’ हुआ ढेर! शेर की दुर्दशा देख हंसते-हंसते लोटपोट…| *अपने वेतन का 1% शिक्षा जागरूकता में खर्च करेंगे शिक्षक रत्नेश, बेटे के…- भारत संपर्क| CBSE 12th Compartment Result 2025: सीबीएसई ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का…| रूस को घेरने निकलीं अमेरिकन सबमरीन, मेदवेदेव के बयान पर भड़के ट्रंप का आदेश – भारत संपर्क| *स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक पहल: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल,…- भारत संपर्क