कोई उन्हें कास्ट करे और एक अच्छी फिल्म बनाए… तीनों खान के बारे में करीना कपूर… – भारत संपर्क

0
कोई उन्हें कास्ट करे और एक अच्छी फिल्म बनाए… तीनों खान के बारे में करीना कपूर… – भारत संपर्क
कोई उन्हें कास्ट करे और एक अच्छी फिल्म बनाए... तीनों खान के बारे में करीना कपूर ने क्या कहा?

करीना कपूर ने बॉलीवुड के तीनों खान पर क्या कहा?

सलमान, शाहरुख और आमिर, ये तीनों बॉलीवुड के आज के समय से सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. 3 दशकों से भी ज्यादा समय से तीनों बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. हालांकि, अब तक ऐसी कोई भी फिल्म नहीं बनी है, जिसमें इन तीनों खान ने एक साथ काम किया हो. कई मौकों पर इस बात की चर्चा हो चुकी है कि क्या कभी ये तीनों एक साथ एक फिल्म में दिखेंगे.

अगर कभी ऐसा होता है तो तीनों के फैन्स के लिए ये किसी बड़े ट्रीट से कम नहीं होगा. क्योंकि फैन्स तीनों को एक साथ देखना चाहते हैं. और सिर्फ फैन्स ही नहीं कई फिल्म स्टार्स भी हैं, जो तीनों को एक फिल्म में देखने की ख्वाहिश रखते हैं. कुछ ऐसा ही करीना कपूर भी चाहती हैं. हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात की है.

तीनों खान की फिल्म पर करीना ने क्या कहा?

करीना कपूर बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो तीनों खान की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. द वीक के साथ बातचीत में करीना ने तीनों को एक फिल्म में देखने की इच्छा जाहिर की है. उनसे पूछा गया कि शाहरुख, सलमान और आमिर में से वो अपनी अगली फिल्म किसके साथ करना चाहती हैं. इसपर उन्होंने कहा कि वो तीनों खान के साथ काम कर चुकी हैं, अब वो चाहती हैं कि तीनों खान एक साथ एक फिल्म में काम करें. करीना ने कहा, “यही समय है कि कोई उन्हें कास्ट करे और एक अच्छी फिल्म बनाए.”

ये भी पढ़ें

बहरहाल, करीना आखिरी बार ‘क्रू’ में दिखी हैं. ये फिल्म इसी साल मार्च के महीने में रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया और वर्ल्डवाइड 151.35 करोड़ की कमाई की. उनकी अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ है, जो लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. अजय देवगन स्टारर ये फिल्म इसी साल दिवाली के समय रिलीज होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये 5 तरह की कोल्ड कॉफी पी हैं आपने? घर पर इस तरह बनाएं कैफे स्टाइल| चंद्रपुर में बनेगा 50 बेड का आधुनिक हॉस्पिटल, चंद्रहासिनी मंदिर ट्रस्ट ने लिया निर्णय – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या थाईलैंड और कंबोडिया के बीच होगा सीजफायर? कल मलेशिया में होगी बैठक – भारत संपर्क| एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क| कोरी डेम में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की सख्ती, शराब…- भारत संपर्क