Women’s Asia Cup: टीम इंडिया ने UAE को रौंदा, सेमीफाइनल की सीट लगभग पक्की |… – भारत संपर्क

0
Women’s Asia Cup: टीम इंडिया ने UAE को रौंदा, सेमीफाइनल की सीट लगभग पक्की |… – भारत संपर्क

टीम इंडिया ने यूएई को हराया. (Photo: Sameera Peiris / Getty Images)
विमेन्स एशिया कप 2024 में रविवार 21 जुलाई भारत और यूएई के बीच मुकाबला हुआ. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया यूएई को 78 रन से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों लक्ष्य दिया था, जिसे यूएई की टीम चेज नहीं कर सकी. इस जीत के साथ ही भारत के 4 अंक हो गए हैं. इसके साथ ही अब सेमीफाइनल की सीट लगभग तय हो चुकी है. टीम इंडिया ने इसके पहले पाकिस्तान की टीम को हराया था. अब ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम का अगला मुकाबला नेपाल से होना है.
खबर अपडेट की जा रही है…

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जेन्जरा मार्ग के गढ्ढों में फंसे वाहन, लगा रहा जाम- भारत संपर्क| *कलेक्टर ने अधिकारियों और ठेकेदारों को दी चेतावनी विकास कार्यों में…- भारत संपर्क| Viral: स्कैमर करने जा रहा था स्कैम, बंदे ने बातों-बातों में पलट दिया पूरा गेम| Film On Dementia: याददाश्त ने छोड़ा साथ पर साथी ने थामा हाथ… सैयारा ही नहीं ये… – भारत संपर्क| लियोनल मेसी के बॉडीगार्ड को मिली इस गुस्ताखी की सजा, झेलना पड़ेगा बैन – भारत संपर्क