शेर पर कहर बनकर टूट पड़े भैंसे, मार ही डालते कि तभी चमक गई शिकारी की किस्मत | Viral…


भैंसों की झुंड में फंस गया शावकImage Credit source: YouTube/@Latestsightings
शेर ‘जंगल का राजा’ कहलाता है. इसकी ताकत के आगे खूंखार से खूंखार जानवर भी अपने घुटने टेक देते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिला है, जब बब्बर शेर किसी जानवर से डर गया हो. वाइल्ड लाइफ से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवा शेर भैंसों के झुंड से अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाता है, जो बमुश्किल मौत से बचता है.
साउथ अफ्रीका के ग्रेटर क्रूगर क्षेत्र में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों ने एक नाटकीय और दिल दहला देने वाले क्षण में देखा एक शावक 1,000 भैंसों के झुंड़ से बाल-बाल बच निकलता है. वीडियो में कैद की गई इस भीषण मुठभेड़ में युवा शेर को सवाना प्राइवेट गेम रिजर्व में पेड़ पर चढ़कर अपने प्राण बचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. इसे लेटेस्ट साइटिंग्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है.
शेर आमतौर पर झुंड में रहकर शिकार करते हैं. लेकिन तमाम जोखिमों के बावजूद शिकार सीखने के लिए शावकों को भी साथ लाया जाता है. लेटेस्ट साइटिंग्स के अनुसार, म्हांगनी शेरों के झुंड में तीन मादा और 9 शावक शामिल थे. अगले ही पल वहां भैंसों का झुंड आ गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया. युवा शेर तितर-बितर हो गए और एक शावक ने खुद को भैंसों के विशाल झुंड के बीच पाया. इससे पहले कि भैंसे उस पर टूट पड़ते, शावक फुर्ती से एक टूटे हुए मारूला के पेड़ पर चढ़ जाता है.
यहां देखें वीडियो
हालांकि, इसके आगे का सीन बहुत खौफनाक है. शावक की गंध से भैंसे भड़क गए और पेड़ को ही हिलाकर तोड़ दिया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितने शक्तिशाली होते हैं. वीडियो में देख जा सकता है कि पेड़ टूटते ही शावक गिर पड़ता है. लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि भैंसे का सींग उसकी शरीर को छू नहीं पाया और शावक किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हो गया और अपने झुंड में वापस आ गया.