Rajasthan PTET 2024 सीट अलाॅटमेंट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक | Rajasthan PTET 2024…

0
Rajasthan PTET 2024 सीट अलाॅटमेंट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक | Rajasthan PTET 2024…
Rajasthan PTET 2024 सीट अलाॅटमेंट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

सीट अलाॅटमेंट की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. Image Credit source: freepik

राजस्थान पीटीईटी 2024 प्री-टीचर्स एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2024 के लिए पहली सीट आवंटन की लिस्ट जारी कर दी गई है. एडमिशन के लिए पहली सीट आवंटन की लिस्ट वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से जारी की गई है. काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर सीट लिस्ट चेक कर सकते हैं.

पहली लिस्ट में शामिल छात्रों को 25 जुलाई तक 22,000 रुपए का प्रवेश शुल्क जमा करना होगा. समय सीमा के बाद किए गए भुगतान पर विचार नहीं किया जाएगा और प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा. जिन स्टूडेंट्स को सीटें आवंटित की गई हैं. उन्हें फीस के साथ छात्र लॉगिन पोर्टल पर वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा.

वेरिफिकेशन और शुल्क जमा करने के बाद ही एडमिशन की पुष्टि की जाएगी. वहीं जारी शेड्यूल के अनुसार जो आवेदक पहले सीट आवंटन परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं और कॉलेज रिपोर्टिंग के बाद बढ़ना चाहते हैं, तो वह 21 से 26 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

Rajasthan PTET 2024 Seat Allotment List ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं.
  • होम पेज पर 2 वर्षीय या 4 वर्षीय बीए.बीएड या बीएससी.बीएड कोर्स के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने कोर्स के नाम के नीचे दिए गए प्रिंट अलॉटमेंट लेटर लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर, काउंसलिंग नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • सीट लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन 9 जून को किया गया था और रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित किया गया था. एग्जाम में सफल अभ्यर्थी दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड), चार वर्षीय एकीकृत बैचलर ऑफ साइंस एंड एजुकेशन (बीएससी-बीएड) और बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड एजुकेशन (बीए-बीएड) पाठ्यक्रमों में राज्य के सरकारी और निजी काॅलेजों में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – बजट में एजुकेशन सेक्टर में क्या-क्या मिला? यहां जानें पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क| ‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क| DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…| मुंह में मिर्च डालकर 10 महीने की बच्ची को पीटती थी मां, पति ने जुटाए सबूत फ… – भारत संपर्क