सर प्रिंसिपल नहीं दे रहे टीसी…DM से बच्चियां बोलीं, अफसर ने अपनी गाड़ी से… – भारत संपर्क

0
सर प्रिंसिपल नहीं दे रहे टीसी…DM से बच्चियां बोलीं, अफसर ने अपनी गाड़ी से… – भारत संपर्क

कलेक्टर ने इन छात्राओं को दिलाई टीसी और माफ कराई फीस
मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार की दोपहर कलेक्टर की जनसुनवाई में अजीब मामला देखने को मिला. यहां दो छात्राओं ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दी. कहा कि स्कूल में वह अपनी फीस जमा नहीं कर पा रही हैं. इसके चलते प्रिंसिपल ने उनकी टीसी रोक ली है. छात्राओं की इस शिकायत पर कलेक्टर ने तुरंत आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त को बुलाया और अपनी गाड़ी से दोनों छात्राओं को स्कूल भेज कर उन्हें टीसी दिलाया है.
इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने प्रिंसिपल से बातचीत कर दोनों छात्राओं की पेंडिंग फीस को भी माफ करा दिया है. मामला बैतूल जिला मुख्यालय से 39 किमी दूर शाहपुर स्थित गुड शेपर्ड स्कूल का है. इस स्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राओं परी ठाकुर और पलक ठाकुर की फीस करीब 70 हजार रुपये बाकी थे. चूंकि यह दोनों छात्राएं इतनी ज्यादा फीस अफोर्ड करने में असमर्थ थीं, इसलिए दोनों ने स्कूल बदलने का फैसला किया.
डीएम ने अपनी गाड़ी से छात्राओं को भेजा स्कूल
अब इसमें अड़चन यह थी कि इस स्कूल के प्रिंसिपल ने फीस जमा किए बिना टीसी देने से इंकार कर दिया. स्कूल के काफी चक्कर काटने के बाद यह दोनों छात्राएं 39 किमी चल कर मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची और अपनी व्यथा सुनाई. उनकी समस्या सुनकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने तत्काल आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त शिल्पा जैन को बुलाया और दोनों बच्चियों को अपनी गाड़ी में बैठा कर स्कूल भेजा.
ये भी पढ़ें

दूसरे स्कूल में हुआ है एडमिशन
जहां सहायक आयुक्त शिल्पा जैन ने स्कूल प्रबंधन से बातचीत कर दोनों छात्राओं की पेंडिंग फीस को माफ कराते हुए उनके नाम से टीसी इश्यू कराया.टीसी मिलते ही दोनों छात्राओं के चेहरे खिल उठे. इन छात्राओं ने कहा कि उनका एडमिशन दूसरे स्कूल में हो गया है, लेकिन टीसी ना होने की वजह से पढ़ाई शुरू नहीं हो पा रही थी. कहा कि जनसुनवाई में कलेक्टर ने उनका दर्द सुनकर तत्काल समाधान निकाला. इसके अलावा उनकी गाड़ी में घूमने का भी खूब मजा आया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…| भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क| सीरिया में फिर भड़की हिंसा, सुवेदा और अलेप्पो में ड्रूज सशस्त्र गुटों और सरकारी बलों… – भारत संपर्क| UP: जालौन में किसान ने खुद को मारी गोली, पुलिस तलाश रही खुदकुशी के कारण – भारत संपर्क| बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ 3 लूट कांड का किया खुलासा, 6…