Raigarh News: स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारियां समय से करें…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारियां समय से करें…- भारत संपर्क

रायगढ़, 23 जुलाई 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस के गरिमापूर्ण आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव भी बैठक में शामिल हुए।

 

बैठक में विभागीय अधिकारियों को पंडाल और बैठक व्यवस्था, ट्रेफिक और पेयजल, मार्च पास्ट की तैयारी और ट्रैक निर्माण, माइक और साउंड सिस्टम सहित आयोजन से जुड़े दूसरे दायित्व सौंपे गए। कलेक्टर गोयल ने सभी अधिकारियों को उन्हें दी गई जिम्मेदारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा समारोह के दो दिन पूर्व 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा उसके पहले सारी तैयारियां कर ली जाए। इस दौरान डीएफओ स्टायलो मंडावी, एडीएम संतन देवी जांगडे, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क