इश्क, रेप केस और सुसाइड… गर्लफ्रेंड के घरवालों ने 3 दिन पहले किया था ये क… – भारत संपर्क

0
इश्क, रेप केस और सुसाइड… गर्लफ्रेंड के घरवालों ने 3 दिन पहले किया था ये क… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में तीन दिन पहले एक लड़की के घरवालों ने एक युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था. अब आरोपी युवक का शव गांव के बाहर एक पेड़ पर फंदे पर लटका हुआ मिला है. युवक के घरवालों का कहना है कि बेटे की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने लड़के के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि अमोला थाना क्षेत्र के दीवट गांव से यह मामला जुड़ा हुआ है. यहीं की एक लड़की के घरवालों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. मृतक युवक का नाम पुष्पेंद्र है. उसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है. पुष्पेंद्र भी दीवट गांव का ही रहने वाला था.
लड़के के खिलाफ थाने में की थी शिकायत
पुष्पेंद्र का गांव की ही एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के घरवालों को जब इस बात का पता लगा तो उसकी शादी किसी दूसरी जगह तय कर दी. इस वजह से पुष्पेंद्र डिप्रेशन में चल रहा था. इसी बीच, युवक और युवती के कुछ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इस वजह से लड़की की सगाई टूट गई. इसके बाद लड़की के घरवालों ने रविवार को अमोला पुलिस थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. इस आधार पर पुलिस ने पुष्पेंद्र के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ सहित दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया था.
इस बीच, रविवार को पुष्पेंद्र भी अचानक घर से लापता हो गया. घरवालों ने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई को फोन पर बताया कि मोहन सिंह उसे मारना चाह रहा है, वह उसे छोड़ेगा नहीं. जब पुष्पेंद्र के बड़े भाई रविंद्र गुर्जर को इस बात की जानकारी लगी तो उसने पुष्पेंद्र की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. इसी क्रम में आज सुबह गांव के बाहर एक पेड़ से लटकी हुई पुष्पेंद्र की लाश मिली. पुष्पेंद्र का शव तौलिया से लटका हुआ था. रविन्द्र गुर्जर का आरोप है कि उसके भाई ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई है. इस पूरे मामले में अमोला थाना प्रभारी राज सिंह चाहर का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क| Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…| भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क| सीरिया में फिर भड़की हिंसा, सुवेदा और अलेप्पो में ड्रूज सशस्त्र गुटों और सरकारी बलों… – भारत संपर्क| UP: जालौन में किसान ने खुद को मारी गोली, पुलिस तलाश रही खुदकुशी के कारण – भारत संपर्क