हथौड़े से सिर फोड़ पत्नी को मारा, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी… आखिर क्यों… – भारत संपर्क

0
हथौड़े से सिर फोड़ पत्नी को मारा, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी… आखिर क्यों… – भारत संपर्क

पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी लगाई फांसी.
उज्जैन के चिंतामण थाना क्षेत्र में 23 जुलाई की रात पति-पत्नी के बीच कुछ ऐसा विवाद हुआ कि पति ने पहले बेरहमी से पत्नी पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर डाली और बाद में जब उसे पुलिस का डर सताया तो खुद भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस को जैसी ही घटना की जानकारी मिली तो वह मौके पर FSL की टीम के साथ पहुंची. FSL और पुलिस की जांच के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए उज्जैन जिला अस्पताल भेज दिया गया.
चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि 24 जुलाई की सुबह जानकारी मिली कि लेकोडा गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. जब घर का दरवाजा खोलकर देखा गया तो एक युवक फांसी पर झूल रहा था, जबकि एक महिला की लाश चारपाई पर पड़ी हुई थी. पुलिस टीम ने जब आसपास के लोगों से दोनों के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि मृतक का नाम अर्जुन मोगिया (37) और चारपाई पर पड़ी लाश उसकी पत्नी धापू बाई (35) की है.
पति-पत्नी के बीच होता था विवाद
पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि धापू बाई अर्जुन की दूसरी पत्नी थी. दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे. संभवता इसीलिए अर्जुन ने पहले धापू बाई को मौत के घाट उतारा और जब उसे पुलिस का डर सताया तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. चिंतामण थाना पुलिस के साथ ही FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी. FSL टीम ने फांसी के फंदे पर लटक रहे अर्जुन मोगिया को पहले नीचे उतारा. उसके बाद अर्जुन और उसकी पत्नी धापू बाई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें

इसके बाद FSL टीम घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट्स और अन्य जांच करने में जुट गई. पुलिस टीम ने आसपास के लोगों के बयान भी लिए, जिससे इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी लग सके. 24 जुलाई की सुबह जब जिला अस्पताल में अर्जुन और उसकी पत्नी धापू बाई के शव को लाया गया, तब यहां पर गांव के कुछ लोग उनके साथ पहुंचे थे. लोगों ने बताया कि मंगलवार रात को अर्जुन के घर से लड़ाई-झगड़े की आवाज में आ रही थी.
पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा मौत का राज
लोगों ने बताया कि दोनों के बीच रात को यह विवाद कितनी बजे तक चला, ये तो हमें नहीं पता, लेकिन आज सुबह अर्जुन की छोटी बेटी हमारे घर आई थी, जिसने हमें बताया था कि पापा ने फांसी लगा ली है. यह जानकारी लगते ही हमने तुरंत चिंतामण थाना पुलिस को सूचना दी और उन्होंने आकर घर का दरवाजा खोला. चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि अभी मामले में कुछ भी बता पाना मुश्किल है. हम जांच-पड़ताल करने में जुटे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही इस मामले में आगे कुछ कहा जा सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क| बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क| Govt Teacher Bharti 2025: बीएड कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी, टीचर पदों पर निकली…| भारत में बने iPhone की विदेशों में बंपर डिमांड, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल – भारत संपर्क