BSF, CISF, CRPF में पूर्व अग्निवीरों को उम्र सीमा में मिलेगी 5 साल की छूट, जानें…

0
BSF, CISF, CRPF में पूर्व अग्निवीरों को उम्र सीमा में मिलेगी 5 साल की छूट, जानें…
BSF, CISF, CRPF में पूर्व अग्निवीरों को उम्र सीमा में मिलेगी 5 साल की छूट, जानें किस बैच को कितनी राहत

BSF ने पूर्व अग्निवीरों को उम्र सीमा में छूट देने की घोषणा की है. Image Credit source: getty images

केंद्र सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए सीएपीएफ की भर्तियों में 10 फीसदी पद आरक्षित कर दिए हैं. वहीं अब बीएसएफ में पूर्व अग्निवारों के लिए 10 फीसदी पद आरक्षित किए जाने के बाद उम्र सीमा में भी छूट दी जाएगी. इसका ऐलान बीएसएफ महानिदेशक की ओर से किया गया है. आइए जानते है कि पूर्व अग्निवारों के किस बैच को उम्र सीमा में कितनी छूट दी जाएगी.

बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने कहा कि बीएसएफ की भर्तियों में 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बीएसएफ पूर्व अग्निवीरों को शामिल करने के लिए तैयार है. हमें तैयार सैनिक मिल जाएंगे और ट्रेनिंग के बाद इन्हें तुंरत तैनात किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को उम्र सीमा में भी छूट दी जाएगी.

किस बैच को कितनी छूट?

बीएसएफ महानिदेशक के कहा कि पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच को उम्र सीमा में 5 साल और उसके अगल बैच को 3 साल की छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा की पूर्व अग्निवीरों को रियायत देने का फैसला हमारे सुरक्षा बलों को मजबूत करेगा.

CISF भी देगा छूट

गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार CISF पूर्व अग्निवीरों को बल में शामिल करने के लिए तैयार है. CISF के महानिदेशक ने कहा कि उन्हें कांस्टेबल के पदों पर 10% आरक्षण मिलेगा और आयु और शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी छूट मिलेगी. भारतीय सेना और वायु सेना की ओर से हर साल अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए युवाओं की भर्तियां अग्निवीर के तौर पर की जाती हैं.

CRPF में कितनी छूट?

सीआरपीएफ भी पूर्व अग्रिवीरों को भर्ती करके लिए लिए तैयार है. सीआरपीएफ महानिदेशक ने कहा कि नियुक्तियों में पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण है. साथ ही इन्हें फिजिकल टेस्ट से भी छूट दी जाएगी और पहले बैच के पूर्व अग्निवीरों को उम्र सीमा में 5 वर्ष और दूसरे बैच को 3 साल की छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें – कितने नंबर का था नीट में फिजिक्स का वो प्रश्न? जिससे बदल जाएगी मेरिट लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सौर ऊर्जा से नियद नेल्लानार योजना के ग्राम हो रहे ऊर्जीकृत – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक – भारत संपर्क| संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क