क्यों भारतीय लड़कों को डेट नहीं करती ये लड़की? बताए 3 कारण, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस…

0
क्यों भारतीय लड़कों को डेट नहीं करती ये लड़की? बताए 3 कारण, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस…
क्यों भारतीय लड़कों को डेट नहीं करती ये लड़की? बताए 3 कारण, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

भारतीय लड़कों को डेट नहीं करती ये लड़की (फोटो: Instagram/positivityangel)

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारतीय पुरुषों के साथ डेटिंग न करने के अपने कारण बताती नजर आती है. अब सोशल मीडिया यूजर्स पर इसको लेकर एक गर्मागर्म बहस छिड़ गई है. पेशे से रिलेशनशिप कोच इस लड़की के विचारों से कई लोग सहमत हैं तो वहीं कई लोगों ने असहमति भी जताई है. लड़की का नाम चेतना चक्रवर्ती है. वह कहती है कि ‘मुझे अब भारतीय पुरुष पसंद नहीं हैं और इस नापंसद के तीन बड़े कारण हैं’.

चेतना ने भारतीय मर्दों के साथ डेट ना करने के पीछे जो पहली वजह बताई है, वो ये है कि ‘भारतीय पुरुषों को यह नहीं सिखाया गया है कि कठिन बातचीत कैसे की जाए’. वह बताती है कि जब असहमति होती है तो वो अक्सर महिलाओं को जिद्दी, बहस करने वाली और आक्रामक करार दे देते हैं. फिर वह आगे कहती हैं कि पुरुष उन्हें घमंडी और दुर्व्यवहार करने वाली भी बता देते हैं.

ये भी पढ़ें

इसके बाद चेतना ने दूसरी वजह बताई है कि ‘भारतीय पुरुष रोमांस को नहीं समझते. उन्हें लगता है कि कभी-कभार डिनर डेट कर लिया तो महिलाएं उन्हें केयर करने वाला और वैल्यू करने वाला समझेंगी. यह आपकी महिला को यह महसूस कराने के बारे में है कि वह उनके लिए मायने रखती है और उसका ख्याल रखा जाता है’.

अपने तीसरे और अंतिम कारण के बारे में चेतना बताती हैं कि ‘भारतीय पुरुष घर की देखभाल करना नहीं जानते. यह हर दिन घर के काम करने के बारे में नहीं है बल्कि यह घर की देखभाल करने के लिए आगे आने के बारे में है, क्योंकि आप भी इस घर में रहते हैं और इसलिए नहीं कि आप अपने साथी पर कोई एहसान कर रहे हैं’.

देखिए वीडियो

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लड़की ने कैप्शन में लिखा है, ‘कन्फेशन टाइम. मेरे सिंगल क्लाइंट्स को प्यार मिल पाता है और वो डेटिंग की दुनिया में आगे बढ़ पाते हैं, इसका कारण यह है कि मैं वहां से गुजरी हूं, मैंने ऐसा किया है और मेरे टूल आजमाए और परखे हुए हैं. आज की शहरी, शिक्षित लड़की को कम्यूनिकेशन और प्रेजेंस से ज्यादा सेक्सी और कुछ नहीं लगता’. इस वीडियो को अब तक एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

एक महिला यूजर ने लड़की की बात से असहमति जताते हुए लिखा है, ‘मेरी शादी एक बेहतरीन भारतीय शख्स से हुई है. हां, कुछ प्वाइंट्स पर जेंडर डिफरेंस हो सकता है…हो सकता है कि आप सिर्फ अपने बुरे अनुभवों के बारे में बात कर रही हों, लेकिन आपको इस तरह से देश का लेबल नहीं देना चाहिए’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘यह भारतीय पुरुषों का मुद्दा नहीं है, यह लैंगिक मुद्दा है’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क| लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| बालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को…- भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…