Panna: करोड़पति बना मजदूर, खुदाई में मिला 19 कैरेट का हीरा; कीमत जान उड़ जा… – भारत संपर्क

0
Panna: करोड़पति बना मजदूर, खुदाई में मिला 19 कैरेट का हीरा; कीमत जान उड़ जा… – भारत संपर्क

बेशकीमती हीरा दिखाता मजदूर.
देश-दुनिया में अपने उज्जवल किस्म के हीरों के लिए प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. यहां की धरा किसी को भी रातों-रात रंक से राजा बना सकती है. कुछ ऐसा ही आज फिर देखने को मिला, जहां एक मजदूर की किस्मत रातों-रात बदल गई. मजदूर को चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला, जिसे लेकर मजदूर परिवार हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करवा कर उसे कार्यालय में जमा करा दिया. इस हीरे की कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है.
पन्ना जिले में एक मजदूर को जेम्स क्वालिटी हीरा मिला, जिससे मजूदर की किस्मत रातों-रात चमक गई. मिली जानकारी के अनुसार, राजू गोंड़ ने पिता चुनवादा गोंड़ के नाम से हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी. राजू मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था. इसी के साथ ही बारिश के मौसम में हीरे की खदान भी लगाया करता था. राजू ने बताया कि वह करीब 10 साल से हीरे की खदान लगाए हुए है.
मजदूर को मिला 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा
राजू को यकीन था कि एक न एक दिन उसे हीरा जरूर मिलेगा. आज उसे कृष्णा कल्याणपुर पट्टी उथली हीरा खदान में एक चमचमाता हुआ हीरा मिला. हीरे को देख मजदूर और उसके परिवार की आंखें चौंधिया गईं. पूरे परिवार में खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. हीरा मिलने के बाद राजू अपने परिवार के साथ हीरा कार्यालय पहुंचा और जब उसने हीरे का वजन करवाया तो वह 19 कैरेट 22 सेंट का निकला. राजू ने कहा कि वह हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसे से अपने बच्चों को पढ़ाएगा.
ये भी पढ़ें

हीरे की होगी निलामी
इसके साथ ही उनको अच्छी शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. राजू की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. इसलिए वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हीरे से मिलने वाले पैसों को खर्च करेगा. हीरा निरीक्षक अधिकारी का कहना है कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है, जिसकी मार्केट में अच्छी डिमांड होती है. इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा. अब निलामी में यह हीरा कितने रुपए में बिकेगा यो तो बाद की बात है, लेकिन अभी इस हीरे की कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है.
(रिपोर्ट- राकेश पाठक/पन्ना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: खूंखार शेर के पास यू्ं जाकर बनाने लगा वीडियो, दहाड़ मारी तो आया होश! लोग बोले-…| ये हैं भारत की 5 प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी, आप भी करें एक्सप्लोर| धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर F… – भारत संपर्क| Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क