MP: ‘2 महीने की एडवांस बुकिंग चल रही’, जिस प्लेन की तारीफ कर रहे थे डिप्टी … – भारत संपर्क

0
MP: ‘2 महीने की एडवांस बुकिंग चल रही’, जिस प्लेन की तारीफ कर रहे थे डिप्टी … – भारत संपर्क

पीएम श्री वायु पर्यटन सेवा.
मध्य प्रदेश में मोहन सरकार पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए नए नए प्रयोग कर रही है. एक माह पहले पीएम श्री वायु पर्यटन सेवा शुरू की गई. योजना के तहत भोपाल से इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, खजुराहो, रिवा के लिए हवाई सेवा शुरू की गई. इस प्लेन में 6 यात्रियों के ले जाने की क्षमता है. शुरुआत के 1 माह में सरकार ने यात्रियों को 50 % डिस्काउंट दिया. इसके लिए सरकार ने करीब 1.50 करोड़ रू की सब्सिडी का भुगतान किया.
मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल दावा कर रहे है कि पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा इतनी सफल है कि 2 माह की एडवांस बुकिंग चल रही है. उनका यहां तक कहना है कि वह मुख्यमंत्री से निवेदन करेंगे कि सप्ताह में एक दिन की जगह रोजाना ही विमान चलाए जाएं. TV9 भारतवर्ष ने जब सरकार के इस दावे की पड़ताल की तो क्या सच कुछ ओर ही नजर आया.
90% फ्लाइट खाली, रन-वे पर गाय
TV9 भारतवर्ष की टीम ने इस पूरे मामले की पड़ताल की, जिसमें सामने आया की 90% फ्लाइट खाली चल रही है. वेबसाइट विजिट करने पर नजर आया कि ज्यादातर प्लेन में सभी 6 सीट अवैलेबल है. भोपाल एयरपोर्ट पर स्थित पीएम श्री वायु सेवा योजना के काउंटर पर मामला कुछ ओर ही नजर आया. यहां फ्लाई ओला कंपनी की मैनेजर से बात कर हकी कत जानी. इस बातचीत में कई खुलासे हुए. प्राची शर्मा ने बताया की उज्जैन की फ्लाइट मैनेजमेंट के फैसले के बाद बंद है, क्योंकि रन-वे पर गायें आ जाती हैं. ग्वालियर के लिए पैसेंजर नहीं मिल रहे तो इसे बंद किया गया है. वहीं उनका कहना है कि दो माह तक की बुकिंग हम नहीं करते है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
अब इस मामले पर कांग्रेस भी सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस नेता अब्बास हफीज का कहना है इस वक्त सबसे ज्यादा श्रद्धालु उज्जैन जाते है और सीएम मोहन यादव के ही गृह क्षेत्र की फ्लाइट बंद है. उनका कहना है कि सरकार ने सब्सिडी देकर फ्लाई ओला कंपनी को फायदा पहुंचाया है. इस योजना को वैसे एमपी के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खोला गया था. सरकार इस हवा वाली योजना को लेकर खुद ही अपनी पीठ भी थपथपा रही है, मगर जमीनी हकीकत तो ये है कि सरकार के दावे हवा में ही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शराब के लिए पैसे मांगकर चाकू…- भारत संपर्क| *Breaking News:- संथागत प्रसव नही कराने वाले CHMO और RHO पर भड़के कलेक्टर,…- भारत संपर्क