फिटनेस फ्रीक यूजर्स के लिए ये दो नई स्मार्टवॉच, कॉलिंग और टेक्स्ट फीचर से ज्यादा… – भारत संपर्क

0
फिटनेस फ्रीक यूजर्स के लिए ये दो नई स्मार्टवॉच, कॉलिंग और टेक्स्ट फीचर से ज्यादा… – भारत संपर्क
फिटनेस फ्रीक यूजर्स के लिए ये दो नई स्मार्टवॉच, कॉलिंग और टेक्स्ट फीचर से ज्यादा है बहुत कुछ

गार्मिन वेन्‍यू 3 स्‍मार्टवॉच

देश की जानी मानी गैजेट्स बनाने वाली कंपनी Garmin ने दो नई स्मार्टवॉच की जानकारी लेकर आए हैं. इन दोनों ही स्मार्ट वॉच में कॉलिंग और टेक्स्ट फीचर के अलावा कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. Garmin स्मार्टवॉच के फीचर आपकी रोजाना की लाइफ को ट्रैक करने में मदद करती है.

इसके अलावा Garmin की ये स्मार्टवॉच आपकी फिटनेस को भी मेंटेंन करने में मदद करती है. अगर आप स्पोर्ट्स और फिटनेस के साथ हेल्दी लाइफ पसंद करते हैं तो Garmin की स्मार्टवॉच आपके लिए ही बनी है.

Garmin वेन्यू 3 वॉच

गार्मिन वेन्यू 3 स्मार्टवॉच एंडवास फीचर के साथ आती है. ये स्मार्टवॉच फिटनेस पसंद करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. Garmin की इस स्मार्टवॉच में आपको 30 से ज्यादा स्पोर्ट्स फीचर मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें वाइब्रेट एमोलेड टच स्क्रीन भी मिलती है.

ये भी पढ़ें

Garmin वेन्यू 3 वॉच में आपको 14 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है. जिसके जरिए आप लगातार अपनी फिटनेस और हेल्थ को मॉनिटर कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच को व्हीलचेयर पर चलने वाले लोग भी कर सकते हैं. स्मार्टवॉच उनको ट्रैक करने में मदद करती है, साथ ही रोजाना की बर्न कैलोरी को भी काउंट करती है. इसके साथ ही वेन्यू 3 स्मार्टवॉच में इन बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन दिया है जो फोन कॉल और टेक्स्ट करने में मदद करता है.

Garmin वेन्यू 3 वॉच की कीमत की बात करें तो इस स्मार्टवॉच को 50,490 रुपए में 8 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टवॉच स्ट्रेस लेवर, स्लीप टाइमिंग के साथ कई दूसरे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं.

Garmin विवोएक्टिव 5

गार्मिन की ये दूसरी स्मार्टवॉच अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है. इसमें एमोलेड टच स्क्रीन दिया गया है. ये स्मार्टवॉच आपकी डेली लाइफ को ट्रैक कर सकती है. इसके लिए इसमें कई सारे हेल्थ मॉनिटर फीचर दिए गए हैं. इन फीचर्स की मदद से विवोएक्टिव 5 स्मार्टवॉच आपकी फिटनेस को ट्रैक करती है. इस स्मार्टवॉच में 11 दिन तक चलने वाली पावरफुल बैटरी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IIT Delhi इसी सत्र से लागू करेगा नया पाठयक्रम, बीटेक में अनिवार्य होगी एआई की…| मुख्यमंत्री ने बिरहोर महिलाओं को सौंपी पक्के आवास की चाबी- भारत संपर्क| कोमा में गई कैंसर पीड़ित पत्नी को मौत के मुंह से वापस ले आया पति, 2 करोड़ से अधिक…| *राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियवंदा सिंह जूदेव ने किया केंद्रीय मंत्री…- भारत संपर्क| नजरुल जयंती पर टैगोर के रक्त करबी का मंचन — भारत संपर्क