अध्यात्म की ओर चल रहा हूं…. राजनीति में आने को लेकर सीएम नीतीश कुमार के…

0
अध्यात्म की ओर चल रहा हूं…. राजनीति में आने को लेकर सीएम नीतीश कुमार के…
अध्यात्म की ओर चल रहा हूं.... राजनीति में आने को लेकर सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने दिया जवाब

सीएम नीतीश कुमार, बेटे निशांत कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में कदम रखेंगे, इस बात की अटकलें काफी समय से तेज थी. कहा जा रहा था जनता दल यूनाइटेड पार्टी का भविष्य निशांत कुमार के ही हाथ में होगा और पार्टी उनको जल्द लॉन्च करेगी. अटकलें लगाई जा रही थी कि 49 साल के निशांत कुमार पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए सियासी जमीन को और मजबूत करेंगे. हालांकि, अब इन सभी बातों पर खुद निशांत कुमार ने विराम लगा दिया है.

निशांत कुमार पहली बार शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए. वो खरीदारी करने पटना के बाजार आए थे, जिस दौरान जब मीडिया ने उन से राजनीति में एंट्री करने को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, मैं अध्यात्म की ओर चल रहा हूं. निशांत कुमार ने सीधे तौर पर राजनीति में आने से इंकार तो नहीं किया, लेकिन एक इशारा तो दे ही दिया. निशांत की बात से यह साफ हो गया कि उनका रुझान कुछ हद तक अभी राजनीति में आने का नहीं है.

स्पीकर खरीदने आए थे बाजार

निशांत कुमार पुलिस सुरक्षा के बीच पटना के बाजार में दिखाई दिए, उन्होंने कहा, आध्यात्मिक दृष्टिकोण से मैं बाहर आया हूं. अध्यात्म की राह पर चल पड़े निशांत कुमार ने कहा, मोबाइल पर हरे रामा हरे कृष्णा सुनता हूं, उसके लिए स्पीकर खरीदने आया हूं, ताकि भजन को और अच्छे से सुन सकूं. जिसके बाद वो गाड़ी में बैठे और चले गए. हालांकि निशांत कुमार के सियासत में कदम रखने को लेकर जनता दल यूनाइटेड पार्टी और न ही खुद सीएम नीतीश कुमार ने कोई टिप्पणी की है.

ये भी पढ़ें

नीतीश के करीबी ने क्या कहा?

इससे पहले जब जनवरी के महीने में निशांत कुमार के पार्टी में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज थी तो उस समय नीतीश कुमार के करीबी ने इस पर जवाब दिया था. इस संबंध में पूर्व राज्य जदयू अध्यक्ष और नीतीश कुमार के करीबी विजय कुमार चौधरी से सवाल पूछे गए तो उन्होंने दावा किया था कि यह सभी अटकलें ‘निराधार’ हैं. विजय कुमार चौधरी ने आगे कहा, मैं पार्टी के लोगों से भी कहना चाहता हूं कि वो इस संवेदनशील मुद्दे पर सार्वजनिक चर्चा न करें, इसका कोई आधार नहीं है, बल्कि इससे लोगों के मन में संदेह पैदा हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल और अमेरिका के हमलों से नहीं डरा लेकिन इन 3 देशों की धमकी से घबरा गया ईरान,… – भारत संपर्क| High Paying AI Jobs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दे रही अक्षय कुमार जितना अमीर बनने…| Saiyaara Box Office: सैयारा की आंधी में बह गए सारे, हॉलीवुड भी मल रहा हाथ, पहले… – भारत संपर्क| सारंगढ़: गौवंश की हत्या कर मांस बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री साय वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग…- भारत संपर्क