हिंसा, प्रदर्शन और मौतें… 28 बच्चे बांग्लादेश से कैसे निकले? भारत लौटे छा… – भारत संपर्क

0
हिंसा, प्रदर्शन और मौतें… 28 बच्चे बांग्लादेश से कैसे निकले? भारत लौटे छा… – भारत संपर्क

बांग्लादेश में स्टूडेंट प्रोटेस्ट
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के रहने वाले अदीन सिद्दीकी बांग्लादेश के ढाका के कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गया था. वहां पर उसका यह दूसरा साल था. इस दौरान आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में छात्रों द्वारा प्रोटेस्ट किया जा रहा था. प्रोटेस्ट के बाद हालत बिगड़ गए थे. प्रोटेस्ट की दूरी उसके कॉलेज से 5 किलोमीटर थी. इस दौरान इंटरनेट और मोबाइल सर्विस वहां की सरकार ने पूरी तरह से बंद कर दिया था. जिस कारण उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन उसने हार नहीं मानी और अपने शहर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर सकुशल वापस लौट गया.
बुरहानपुर का रहने वाला अदीन सिद्दीकी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल था और उसे डॉक्टर बनना था. डॉक्टर की पढ़ाई के लिए वह बांग्लादेश के ढाका सेंटर इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए एडमिशन लिया. कुछ सालों तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा और उसकी पढ़ाई भी ठीक-ठाक चली, लेकिन अभी हाल ही में बांग्लादेश में हालत बिगड़ गए.
आरक्षण के लिए प्रोटेस्ट
बांग्लादेश के छात्र आरक्षण को लेकर प्रोटेस्ट करने लगे. हालात इतने बिगड़े कि उसके कॉलेज से महज 5 किलोमीटर दूर ही यह सब चल रहा था. इस दौरान वह अपने साथियों के साथ हॉस्टल में ही सात दिनों तक बंद रहा. खाने-पीने की सुविधा वहां पर थी और प्रोटेस्ट कर रहे 50 से 60 छात्रों की जान भी चली गई. हालात इतने बिगड़ गए कि वहां की सरकार को पुलिस और मिलिट्री का सहयोग लेना पड़ा. हालातों को बिगड़ता हुआ देखने के कारण मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया.
इस दौरान वह अपने परिवार से भी संपर्क नहीं कर पाया. भारत सरकार से संपर्क किया तो उसे कहा गया कि आप हॉस्टल में ही रहिए, लेकिन भारत सरकार से उसे कोई आश्वासन और आने के लिए कोई सहायता नहीं मिली. आखिर थक हारकर उसने साथियों के साथ भारत लौटने का फैसला किया. लेकिन यह राह इतनी आसान भी नहीं थी क्योंकि माहौल खराब था और डर का माहौल था. इस दौरान 28 स्टूडेंट ढाका से बॉर्डर तक बस से आए और इस दौरान उन्हें 3 गुना अधिक किराया भी देना पड़ा. ढाका से बस से कोलकाता और कोलकाता से इंदौर फ्लाइट से और फिर उसके बाद में इंदौर से बुरहानपुर बस से आए.
भारत के छात्र भी फंसे हुए हैं
वहां पर और भी भारत से पढ़ने गए हुए बच्चे अभी भी फंसे हुए हैं जो अन्य कॉलेजों में पढ़ रहे हैं. छात्र ने बताया कि भारत सरकार ने नंबर भी जारी किया था, लेकिन उसे पर हमें कोई रिस्पांस नहीं मिला. कहा गया कि आप हॉस्टल में रहें या हो सके तो भारत वापस आ जाएं. छात्र ने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि बाकी फंसे हुए बच्चों को जल्द से जल्द भारत लाने के लिए भारत सरकार को पहल करना चाहिए. इस दौरान जब वह अपने घर बुरहानपुर पहुंचा तो परिवार ने भी राहत की सास ली है. परिवारवालों ने भारत सरकार से यह भी अपील की है कि बांग्लादेश में फंसे स्टूडेंट को जल्द से जल्द उनके घर भारत पहुंचने के लिए सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK में आएगा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी, IPL 2026 में बदल जाएगी टी… – भारत संपर्क| अयोध्या में सरयू किनारे मासूम की मौत, नशे में धुत मिली मां… झकझोर देगी ये… – भारत संपर्क| तेज प्रताप की वो 5 गलतियां, जिन्हें लालू ने हमेशा किया इग्नोर… आखिर अब…| 800 साल पुरानी ममी के गाल में मिला टैटू, साइंटिस्ट अब स्याही का पता करने में जुटे| NCTE का बड़ा आदेश! देश में कोई भी कॉलेज अब सिर्फ बीएड की पढ़ाई नहीं करा सकेगा