Deadpool 3 का भारत में जलवा, 1600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 2 दिन में कितने… – भारत संपर्क

0
Deadpool 3 का भारत में जलवा, 1600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 2 दिन में कितने… – भारत संपर्क
Deadpool 3 का भारत में जलवा, 1600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 2 दिन में कितने कमाए?

डेडपूल 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हुआ?

Deadpool & Wolverine Box Office: डेडपूल 3 फिल्म साल 2024 की बड़ी हॉलीवुड रिलीज में से एक है. साल 2023 में बार्बी और ओपेनहाइमर जैसी फिल्मों ने धमाल मचाया और खूब कमाई की. वहीं अब 2024 में डेडपूल फिल्म से काफी उम्मीद लगाई जा सकती है. फिल्म के शुरुआती आंकड़े भी इस ओर ही इशारा कर रहे हैं. आइये जानते हैं कि फिल्म ने भारत में कितना कमाया और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना गया.

भारत में कितने कमाए?

रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की फिल्म डेडपूल 3 रिलीज हो गई है और भारत में इस फिल्म का कलेक्शन धुआंधार जा रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब दूसरे दिन भी फिल्म ने कमाल दोहराया है और काफी अच्छा कलेक्शन कर के दिखाया है. शनिवार को फिल्म ने 22.50 करोड़ कमा चुकी है. दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन 43.50 करोड़ रुपये का हो चुका है. ऐसी उम्मीद है कि फिल्म भारत में अपने पहले वीकेंड तक 70 करोड़ के आस-पास कमा सकती है.

दुनियाभर में इसका कलेक्शन कितना रहा?

वहीं फिल्म बहुत बड़े पैमाने पर बनी है और इसका बजट ही 1600 करोड़ रुपये के आसपास का है. वहीं इसकी पहले दिन की दुनियाभर की कमाई 96 मिलियन डॉलर की हो चुकी है. भारतीय मूल के हिसाब से फिल्म की कमाई 800 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ओपनिंग के मामले में दुनियाभर में ये फिल्म टॉप 6 हाईएस्ट अर्निंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है.

ये भी पढ़ें

क्या तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?

डेडपूल ने अभी तो शुरुआत की है. ये ऐसी फिल्म है जो भारत में 100 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है. अब तक हॉलीवुड की 14 फिल्में ऐसी हैं जिनका कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. डेडपूल 3 फिल्म इस लिस्ट में आने वाली 15वीं फिल्म बन सकती है. अभी तो शुरुआत हुई है, पिच्चर तो अभी बाकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का किया जिक्र – भारत संपर्क न्यूज़ …| 30 लाख का खिलाड़ी, जिसने 2 गेंदों में लिखी KKR की हार की कहानी, रास्ता भटकन… – भारत संपर्क| खेसारी लाल और पवन सिंह को सुपरस्टार नहीं मानती ये भोजपुरी एक्ट्रेस, इन 2 एक्टर्स… – भारत संपर्क| युवा मोर्चा ने भव्य रूप से मनाया बिलासपुर भाजपा पूर्वी मंडल…- भारत संपर्क| पुरानी रंजिश में युवक पर प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क