Google Safety: एक भूल और सारे पासवर्ड हो जाएंगे चोरी, गूगल पर जल्दी से करलो ये… – भारत संपर्क

0
Google Safety: एक भूल और सारे पासवर्ड हो जाएंगे चोरी, गूगल पर जल्दी से करलो ये… – भारत संपर्क

कई बार फोन रख कर भूल जाते हैं या फोन किसी गलत हाथों में चला जाता है. ऐसे में बिना आपके पासवर्ड बताए भी वो आपके सारे पासवर्ड खुद जान सकते हैं और आपकी प्राइवेसी का एक झटके में सत्यानाश कर सकते हैं. इससे बचने के लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग बदलनी होगी. इससे अगर कोई आपके फोन को ले भी लेगा तो उसे पासवर्ड के बारे में पता नहीं चलेगा.

ये सेटिंग कर डालो फोन में

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं, इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और गूगल के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर मैनेज गूगल अकाउंट के नीचे दो
  • ऑप्शन शो होंगे इन दोनों में से ऑल सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें. ऑल सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ऑटो फिल पर जाएं यहां पर Autofill With Google पर क्लिक करें. यहां नीचे प्रेफरेंस के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • प्रेफरेंस पर क्लिक करने के बाद Authenticate with biometrics before filling in passwords का ऑप्शन शो होगा. इस ऑप्शन को इनेबल कर दें.
  • इसके बाद कोई भी आपके अकाउंट को बिना आपके पासवर्ड बताए खोल नहीं सकेगा. इससे आपके पासवर्ड की प्राइवेसी सेफ्टी बनी रहेगी और आपके पैसे निकलने का खतरा भी कम हो जाता है.

इसके अलावा एक और समस्या जो ज्यादातर यूजर्स को हो रही है कि गूगल उनकी बाते सुनता है. आप जो सोचते हैं सर्च करते हैं वही गूगल सजेशन में आता है तो जल्दी से फोन में ये सेटिंग करलो.

इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं, नीचे स्क्रॉल करें और Google के ऑप्शन पर जाएं. यहां गूगल की सेटिंग्स पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें

यहां आपकी गूगल प्रोफाइल शो हो रही होगी, यहां Manage Your Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Data & Privacy सेक्शन में जाएं.

फोन सुनता है सारी बातें

  • इसके अलावा एक और समस्या जो ज्यादातर यूजर्स को हो रही है कि गूगल उनकी बाते सुनता है. आप जो सोचते हैं सर्च करते हैं वही गूगल सजेशन में आता है तो जल्दी से फोन में ये सेटिंग करलो.
  • इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं, नीचे स्क्रॉल करें और Google के ऑप्शन पर जाएं. यहां गूगल की सेटिंग्स पर क्लिक करें.
  • यहां आपकी गूगल प्रोफाइल शो हो रही होगी, यहां Manage Your Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Data & Privacy सेक्शन में जाएं.
  • यहां आपको Web & App Activity का ऑप्शन शो होगा, इस पर क्लिक करें और नेक्स्ट पेज पर जाएं.
  • यहां पर आपको Subsettings के ऑप्शन में Include Audio and Video activity का ऑप्शन शो होगा. इस पर टिक हो रखा है तो इसे हटा दें. गूगल के टर्म ऑफ सर्विस को एक्सेप्ट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PBKS vs DC Result: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ खत्म किया IPL 2025, पंजाब … – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में मेदांता अस्पताल और वरुण बेवरेजेस संयंत्र की स्थापना का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री से… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big breaking jashpur:- कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप कुजूर को…- भारत संपर्क| Ikkis: वो खत आया और… Maddocck की नई फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर दिखेगी भारत… – भारत संपर्क| Minimalist लाइफस्टाइल क्या होती है? ये कैसे लाइफ को बेहतर बनाने में करती है…