मन की बात: PM मोदी ने इंदौर में एक पेड़ मां के नाम वृहद पौधारोपण को सराहा |… – भारत संपर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आकाशवाणी के साप्ताहिक कार्यक्रम मन की बात में मध्य प्रदेश का खासतौर पर उल्लेख किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रदेश के प्रमुख शहर इंदौर में एक ही समय में लाखों पौधों के रोपने का ऐतिहासिक कार्य किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले मन की बात कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम के कार्यक्रम की चर्चा की थी.
उन्होंने कहा कि उनकी अपील का अच्छा असर देखने को मिला है. पीएम ने कहा देश के कई भागों में एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाया गया है. लोगों ने गंभीरता के साथ इस कार्य को अंजाम दिया है. इसी दौरान उन्होंने इंदौर का नाम लिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए देश में अलग पहचान बनाने वाले इंदौर शहर में शानदार और प्रेरक कार्यक्रम हुआ.
प्रधानमंत्री #NarendraModi ने मन की बात कार्यक्रम में इन्दौर में एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत वृहद पौधरोपण की प्रशंसा की.
साथ ही पीएम मोदी ने प्रत्येक नागरिक से अपनी माँ के नाम और धरती माँ के नाम पौधा लगाने का किया आव्हान#indore #mohanyadav pic.twitter.com/fLtLp2f0yc
— TV9 MP Chhattisgarh (@TV9MPCG) July 28, 2024
पौधारोपण से अच्छा संदेश गया
उन्होंने उल्लेख किया कि यहां एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के दौरान एक ही दिन में और एक ही वक्त में लाखों पौधे लगाए गए. इससे लोगों में अच्छा संदेश गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से फिर से आह्वान किया कि अपनी मां के नाम पेड़ लगाने के इस अभियान से देश के हर नागरिक जुड़ें. साथ ही पौधा लगाने की सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट करें ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरित होकर इस अभियान से जुड़ें.
पीएम मोदी ने इस अभियान से जुड़कर नागरिकों को अपनी मां और धरती मां दोनों के लिए कुछ विशेष कर पाने का जरूर अहसास होगा. मध्यप्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगातार पौधे लगाए जा रहे हैं.
एमपी के मंत्री, सांसद ले रहे हिस्सा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के तमाम मंत्रीगण, सांसद, विधायक और अन्य सभी जनप्रतिनिधि इस पौधारोपण कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और आगे बढ़ा रहे हैं. उनके अलावा इस कार्य में कर्मचारी-अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक और युवा भी एक पेड़ मां के नाम अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं.
उधर केंद्रीय भाजपा कार्यालय में आज दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की विशेष उपस्थिति में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उपमुख्यमंत्री द्वय जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के साथ सहभागिता की.